रेलवे के चीफ मैनेजर रहे केसी जोशी के खिलाफ सीबाआई को छापेमारी के दौरान मिले अहम सुबूत

Amrit Vichar Network
Published By Ravi Shankar Gupta
On

अमृत विचार लखनऊ। यूपी के रेलवे के चीफ मैनेजर के केसी जोशी के खिलाफ सीबीआई को अहम सुबूत मिले हैं। भ्रष्टाचार में फंसे केसी जोशी के बाहर आने का रास्ता फिलहाल के आसान नही दिख रहा है। सीबीआई लखनऊ टीम ने केसी जोशी के ठिकानों पर छापमारी की है। बीती शाम को सीबीआई के टीम ने जोशी के तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी। वहीं आज मंगलवार को भी दो जगह छापेमारी हुई है। सीबीआई को केसी जोशी के पास आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी। बता दें कि केसी जोशी को कुछ दिन पहले घूस लेते हुए सीबीआई ने पकड़ा था।

बता दें कि सीबीआई ने जांच में पाया कि 8 नवंबर 2016 से 13 सितंबर 2023 तक गोरखपुर में रेलवे के चीफ मैनेजर केसी जोशी ने स्‍वयं और परिजनों के नाम 5 करोड़ 9 लाख 72 हजार रुपये की राशि निवेश की। इस दौरान उन्‍हें 91 लाख 93 हजार 75 रुपये की वास्‍तविक आयु हुई थी. इसी अवधि में रेलवे के चीफ मैनेजर केसी जोशी ने करीब 26 लाख से ज्‍यादा रुपये खर्च भी किए. सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि केसी जोशी ने करीब 4.44 करोड़ की काली कमाई अर्जित की।  

ये भी पढ़े:- पुलिस भर्ती प्रोन्नति बोर्ड से डीके ठाकुर हटाये गये, 6 अन्य आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

संबंधित समाचार