हड़ताल के समर्थन में ड्राइवरों ने मोहनसराय हाईवे पर किया चक्का जाम,वाहनों की लगी लंबी कतार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रोहनिया/ वाराणसी, अमृत विचार। मोहनसराय चौराहा स्थित हाईवे पर हड़ताल के समर्थन मे मंगलवार को सुबह से ही ड्राइवरो ने ट्रक को हाईवे के बीच में लगाकर रोड जाम कर दिया। जिससे रोहनिया से राजातालाब तथा मोहनसराय से अखरी तक हाईवे पर जाम में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जिसमें एंबुलेंस सहित स्कूली वाहन भी फंसे रहे और यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह 7 बजे से लेकर लगभग 10 बजे तक जाम में वाहन खड़े रहे। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी सदर संजीव शर्मा तथा मंडुवाडीह थाना प्रभारी विमल मिश्रा,रोहनिया थाना प्रभारी योगेन्द्र प्रसाद तथा राजातालाब थाना प्रभारी सुमित्रा देवी ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शनकारी ड्राइवरों को खदेड़ कर भगाया और हाईवे पर लगे  जाम को समाप्त कराकर वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से चालू कराया। 

ये भी पढ़ें -69000 शिक्षक भर्ती : केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गृह मंत्री अमित शाह से की बातचीत

संबंधित समाचार