फर्रुखाबाद : पांचाल घाट पर सजने लगा तंबुओं का शहर, कल्पवासियों का आगमन शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। गंगा तट पांचाल घाट पर तंबुओं का शहर मेला रामनगरिया सजने लगा है। माघ मास में लगने वाले सरकारी मेला रामनगरिया में कल्पवासियों का आना शुरू हो गया है। जिससे गंगा तक पांचाल घाट पर एक बार फिर रौनक लौटने लगी है। बताते चलें कि माघ मास में लगने वाले इस मेले में देश भर से कल्पवासी आकर गंगा तट पांचाल घाट पर एक माह तक वास करते हैं। दो किलोमीटर क्षेत्र में लगने वाले इस मेले में जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। यहां भूमि का समतलीकरण कराकर भूमि आवंटन का काम शुरू कर दिया गया है। 252 दुकाने अब तक आवंटित की जा चुकी है। यहां चल रही शीत लहर और घने कोहरे में कल्पवासी आकर गंगा तट पांचाल घाट पर डेरा जमाने लगे हैं। कल्पवासियों की आस्था के आगे ठंड बौनी नजर आ रही है। गंगा तट पांचाल घाट पर कल्पवास करने आए रामनिवास बताते हैं कि वह पिछले 10 साल से यहां आकर एक माह का कल्पवास करते हैं। संत महात्माओं के साथ सत्संग कर आत्मिक आनंद और मानसिक शांति की अनुभूति करते हैं ।

महात्मा बच्चा स्वामी बताते है कि पांचाल घाट का इतिहास त्रेता युग से जुड़ा हुआ है।यहां दुर्बासा ऋषि ने रह कर अखंड साधना की थी।  इसके अलावा महाभारत काल में अज्ञात वास दौरान सर्वाधिक समय यहां की घाटियों में बिताया था। इस बजह इस  स्थान के महत्व को समझ कर देश भर से सन्तमहत्मा आकर कल्पवास करते हैं।

10 - 2024-01-02T124945.861

मेला प्रबंधक संदीप दीक्षित ने बताया कि इस साल मेले को और भव्यता प्रदान की जाएगी। मेले में राष्ट्रीय स्तर के कवि सम्मेलन व नाम चीन गायकों और कथा वाचकों को बुला कर मेले को और भव्य बनाया जाएगा।कल्पवासियों को खान पान की चीजें सस्ती कीमत पर दिलाने के लिए राशन की सरकारी दुकानें खोली जायेगीं।  मेले में प्रकाश की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है। 25 जनवरी से लगने वाले इस मेले का समापन 25 फरवरी को होगा। मेले के शुभारम्भ पर 51 हजार दीप जला कर लेजर लाईट भी लगाई जाएगी।

सन्त महस्तमाओं के लिए अलग अलग क्षेत्र की व्यस्था की गई है। कल्पवासियों की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है। मेले में जगह जगह सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। एबम चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा। एक अस्थाई कोतवाली व कई  पुलिस चौकियां खोली जाएवी। जिसके लिए अन्य जिलों से भी पुलिस बल की मांग की गई है।

मेला प्रबंधक ने बताया कि 10 जनवरी तक पूरा क्षेत्र कल्पवासियों से भर जाएगा। इस शीत लहर में कल्पवासियों का यहां आना शुरू हो गया है। मेले में सर्कस समेत अन्य पार्टियां आने लगी हैं।

ये भी पढ़ें -हड़ताल : शहर के पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने को लेकर मची अफरा-तफरी, आपस में भिड़े लोग - Video

संबंधित समाचार