कानपुर : शिवपाल की पहल पर विधायकों को रामलला के दर्शन कराएंगे सतीश महाना

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से बात कर तारीख करेंगे तय 

विशेष संवाददाता, कानपुर, अमृत विचार। विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि विधायकों को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन कराने को ले जाने के लिए वह तैयार हैं। इसके लिए वह अयोध्या प्रशासन और राममंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से बातचीत करेंगे। उनकी कोशिश होगी कि विधायकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना द्वारा अयोध्या में रामलला मंदिर के दर्शन कराने संबंधी सपा के महासचिव विधायक शिवपाल यादव के प्रस्ताव की प्रशंसा की। महाना ने कहा कि शिवपाल और उनकी पार्टी के विधायकों के साथ ही विधानसभा के प्रत्येक सदस्य को अयोध्या ले जाने का उन्हें अवसर मिलता है तो यह अच्छी बात है। यही नहीं महाना ने हौले से चुटकी लेते हुए कहा, ‘शिवपाल जी को वैसे पहले ही दर्शन कर लेना चाहिए था। वह लेट क्यों हो रहे हैं।‘ 

यह बात विधानसभा अध्यक्ष अमृत विचार से वार्ता के दौरान कही। मालूम हो कि कानपुर में एक कार्यक्रम में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को सभी विधायकों को लेकर राम मंदिर के लिए जाना चाहिए। इस बयान के बाद से ही महाना विधायकों को अयोध्या ले जाने के लिए योजना बनाने लगे हैं। महाना बताते हैं कि उनकी प्राथमिकता है कि विधायकों को कोई परेशानी न होने पाए। यही नहीं उनकी कोशिश है कि 22 जनवरी या उसके बाद वह जरूर लेकर जाएंगे। अयोध्या जिला प्रशासन और मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के चंपतराय जी से बातचीत के बाद तारीख घोषित करेंगे।

नयी नियमावली के तहत सदन चलाने का बाकी राज्यों में इम्पैक्ट पर सतीश महाना ने बताया कि यह गर्व की बात उत्तर प्रदेश विधानसभा संचालित करने की नयी नियमावली की चौतरफा प्रशंसा की जा रही है। मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से हुई बातचीत का हवाला देते हुए महाना ने बताया कि तोमरजी ने शीघ्र ही उनसे मिलने लखनऊ आने की बात कही है। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से भी फोन पर बातचीत हुई थी। महाना ने बताया कि वह मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे और प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि नयी नियमावली में विधायकों की रुचि बढ़ी है। उन्हें विधायी मामलों में बोलने की पूरी आजादी है। विधानसभा सत्रों का बेहतरीन संचालन में सत्ता और विपक्षी दलों के विधायकों का पूरा सहयोग मिल रहा है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज : माघ मेले में विश्व हिंदू परिषद शिविर का हुआ भूमि पूजन, लगे जय श्रीराम के जयकारे

संबंधित समाचार