बरेली: हिट एंड रन कानून का विरोध तेज, वाहन चालकों ने फेंके अपने ड्राइविंग लाइसेंस, चरमराई व्यवस्था
बरेली, अमृत विचार। हिट एंड रन कानून के खिलाफ आज भी वाहन चालकों का प्रदर्शन जारी रहा। आने-जाने वाले लोगों को इससे होने वाली दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सेटेलाइट, पुराना रोडवेज बस अड्डा पर हड़ताल के चलते लोग नदारद रहे। जो भी जरूरी काम से जा रहे थे वाहन न आने से वह बहुत ही निराश थे। कोई अपने बीमार रिश्तेदार को देखने जा रहा था तो किसी को अपनी जॉब पर जाना था। लेकिन वाहन न जाने से उनके हाथ निराशा लगी।
मनमाना किराया वसूल रहे छोटे वाहन
हिट एंड रन कानून के विरोध में वाहन चालकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वाहन चालकों ने आज भी अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा। बड़े वाहन न चलने से ई रिक्शा, टेंपो आदि छोटे वाहनों वालों की चांदी रही। वह सवारी से मनमाना किराया वसूल रहे थे।
ट्रांसपोर्टरों के हाथ खड़े करने से नहीं जा सका बाहर माल
कानून के विरोध में ट्रांसपोर्टर में भी अपने हाथ खड़े कर दिए हैं, जिसको लेकर शहर से बाहर जाने वाला माल नहीं जा सका। इसके साथ ही कई जगह से सामान न आने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।
कुछ बस चालक लेकर निकले बस
बस चालकों ने हिट एंड रन कानून के खिलाफ हड़ताल कर रखी है। चक्का जाम हड़ताल से काफी प्रभाव पड़ा है। इसका असर सेटेलाइट पर देखा जा सकता है। वहीं दबाव में कुछ वाहन चालक वाहन लेकर निकले उन पर अधिकारियों का दबाव था।
वाहन चालकों ने फेंके अपने लाइसेंस
वाहन चालकों की हड़ताल कड़ा रुख लेती जा रही है। आज सेटेलाइट पर वाहन चालकों ने विरोध प्रदर्शन किया। वाहन चालकों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उन्होंने अपने ड्राइविंग लाइसेंस भी सड़कों पर फेंक दिए। वह बोले ऐसे लाइसेंस से क्या फायदा जो उनकी जिंदगी तबाह कर दे। इस दौरान सड़क पर प्रदर्शन कर रहे वाहन चालकों को पुलिस ने सड़क से हटा दिया काफी देर तक वहां हंगामे का माहौल रहा।
ये भी पढे़ं- बरेली: तेज गति से जा रहे ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत
