मुरादाबाद : महिला से छेड़छाड़, शांति भंग में आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। मुंडा पांडे थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। थाने पहुंची महिला ने पुलिस को बताया है कि सोमवार शाम को वह गोबर डालने के लिए गांव से बाहर खेत की ओर निकली थी। फिर जब वह लौटने लगी तो पीछे से उसके गांव का ही एक व्यक्ति आया और उसे हाथों से जकड़ लिया। इसके बाद उसे छेड़छाड़ कर जमीन पर गिरने का प्रयास करने लगा। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उसे अपने को छुड़ा लिया और भाग कर घर पहुंची।

घटना के दूसरे दिन मंगलवार दोपहर महिला थाने पहुंची थी। उसने बताया कि उसके गांव का इंद्रपाल पुत्र काशीराम उसके साथ  तीसरी बार रविवार शाम को घटना की है। महिला ने बताया कि वह विधवा है। उसके पति की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। महिला किसी तरह से अपने परिवार का लालन-पालन कर रही है। इसके बावजूद उसे आए दिन गांव का इंद्रपाल छेड़छाड़ कर उसे परेशान करता रहता है।

उधर, इस मामले में मुंडा पांडे थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि आरोपी इंद्रपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके विरुद्ध शांति भंग के आरोप में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने अभी बताया कि आरोपी नशेड़ी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : पुलिस को टोटका...तमंचा तो किसी थाने में जुआ-शराब मामले का दर्ज हुआ पहला मामला

संबंधित समाचार