कानपुर: अकाउंटेंट के बंद घर का ताला तोड़कर 20 लाख की चोरी 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर की जांच पड़ताल  

अमृत विचार, कानपुर। चोरों ने सोमवार देर रात बंद घर के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। इस दौरान पीड़ित अपनी पत्नी के साथ अस्पताल में भर्ती मां की देखरेख में थे। मंगलवार सुबह अस्पताल से घर लौटकर चाय बनाने पहुंची महिला ने दरवाजा खोला तो वहां फैला सामान और टूटी अलमारी देख उनके होश उड़ गए। पीड़ित के अनुसार चोरों ने उनके घर से एक लाख रुपये नकदी समेत करीब 20 लाख की ज्वैलरी और अन्य सामान पार कर दिया है। चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, फोरेंसिक और खुफिया इकाई  ने जांच पड़ताल कर आसपास के लगे सीसीटीवी खंगाले। पीड़ित ने थाने में घटना के बाद प्रार्थना पत्र दिया है। 

ब्रह्मनगर निवासी विजय अग्रवाल मनीराम बगिया में स्थित एक ट्रेडर्स में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि शनिवार को उनकी मां माधुरी की तबियत बिगड़ गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ब्रह्मनगर ढाल पर स्थित निजी नर्सिंग में भर्ती कराया था। बताया कि उनकी देखरेख के लिए वह अपनी पत्नी रूपा के साथ अस्पताल में ही रह रहे थे। बताया कि मंगलवार सुबह जब पत्नी अस्पताल के लिए चाय बनाने के लिए घर पहुंची तो वहां पर कमरे में कुंडी लगी हुई थी। दरवाजा खोलते हुए वह जैसे ही अंदर दाखिल हुईं तो वहां पर अलग-अलग अलमारी के पल्ले और लॉकर टूटे हुए थे, साथ ही पूरे घर में सामान इधर-उधर फैला हुआ था। ये देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई थी। 

कानपुर अकाउंटेंट के बंद घर का ताला तोड़कर 20 लाख की चोरी  (1)

उन्होंने किसी तरह रोते बिलखते पति को घटना की जानकारी दी। इसी दौरान प्रयागराज में यूनियन बैंक में नौकरी करने वाले उनका बेटा विशाल अग्रवाल भी वहां पहुंच गया। उनकी सूचना पर वह विजय भी घर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने पीड़ितों से पूछताछ की। विजय ने बताया कि मां और पत्नी के जेवरों की कीमत 19 लाख रुपये थी, जबकि एक लाख रुपये मां के इलाज के लिए रखा था। सारा चोर समेट कर ले गए। वह लोग पूरी तरह से बर्बाद हो गए। पुलिस को उन्होंने बताया कि चोर एएनडी कॉलेज की ओर से दाखिल हए थे। ब्रह्मनगर की ओर से घर के अंदर दाखिल होने पर सीसीटीवी लगा है, जो नहीं चल रहा था। वहीं पड़ोसी के भी कैमरे खराब मिले। जो घटना के बाद दहशत के कारण तुरंत ठीक कराने में जुट गए। पुलिस ने चोरों की तलाश में आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इस संबंध में एसीपी स्वरूप नगर शिखर ने बताया कि चोरों की तलाश में टीम लगाई गई है।पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा है। 

पीड़ित बोले सर्दी के कारण लोगो को नहीं लगी भनक

पीड़ित का कहना था कि चोरों ने उन्हें पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। मां के भर्ती होने के कारण वह अस्पताल मंं रुकते थे। पत्नी घर में अकेले होने के कारण नहीं रुक रहीं थीं। इसलिए वह भी अस्पताल आ जाती थीं। सर्दी के कारण किसी को कोई आहट नहीं लगी। चोरों ने इस संभवत: इस घटना को रात दो से चार बजे के बीच अंजाम दिया है। चोरों ने मुख्य दरवाजे और अलमारी के पल्लों को किसी लोहे की चीज से टेढ़ा कर दिया।

ये भी पढ़ें:- कानपुर: ट्रांसजेंडर आई कार्ड-मंत्रालय ने डीएम को भेजा ईमेल, मांगी रिपोर्ट

संबंधित समाचार