बांदा के लाल ने IIT टॉप कर पाया चालीस लाख का पैकेज, निदेशक ने किया सम्मानित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बांदा/अमृत विचार। होनहार बिरवान के होत चीकने पात की उक्ति को चरिथार्थ करते हुए बांदा के लाल सत्यम ने 40 लाख के पैकेज पर कैंपस से ही सेलेक्शन पाकर परिवार ही नही जनपद का नाम भी रोशन किया है। उसकी इस उपलब्धि पर उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

जनपद ही नहीं मंडल में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने वाले स्वर्गीय प्रोफेसर दीनानाथ पाण्डेय के पौत्र और डॉ. विजय पाण्डेय के पुत्र सत्यम पाण्डेय अतर्रा कस्बे के लखन कालोनी के निवासी हैं। उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक, एमटेक में टॉप किया है।

वहीं सत्यम का चयन भी कैंपस प्लेसमेंट के तहत एक्सेन्चर कम्पनी में 40 लाख के पैकेज में हुआ है। उसकी इस उपलब्धि पर आईआईटी के निदेशक डॉ. वी के तिवारी ने उन्हें सम्मानित भी किया। सत्यम की प्रारंभिक शिक्षा बांदा और कक्षा 6 से इंटर तक की शिक्षा बीएनएसडी कानपुर में पूरी हुई। यह खबर मिलते ही पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है। 

उनके पिता डॉ. विजय पाण्डेय और चाचा डॉ. संजय पाण्डेय ने कहा कि बेटे की सफलता से बहुत खुश हैं। आज अगर उनके पिता प्रो.दीनानाथ पाण्डेय जिंदा होते तो वह पौत्र की इस उपलब्धि पर बहुत खुश होते। 

सत्यम पाण्डेय की इस सफलता पर उनके घर बधाई लेने वालों में नाना गंगा शुक्ला, मां मंजू पाण्डेय, मिथलेश पाण्डेय, राजेन्द्र द्विवेदी,भाजपा पूर्व अध्यक्ष पुरुषोत्तम पाण्डेय, जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्र, डा अजय पाल सिंह, पंकज मिश्र, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष श्रवण तिवारी, अर्जुन मिश्र, अनिल साहू, पीयूष पाण्डेय, आदित्य तिवारी आदि ने खुशी जाहिर की है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: हिट एंड रन कानून के खिलाफ जमकर नारेबाजी, सड़क पर गुमटी रख बंद किया आवागमन

संबंधित समाचार