बरेली: व्यापारी जलाएंगे अलख...22 जनवरी को घरों में जलाएं श्रीराम ज्योति

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने सात दिवसीय कार्य योजना बनाई

बरेली, अमृत विचार। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए ही नहीं बल्कि कारोबारियों के लिए भी बेहद खुशी का अवसर बनने जा रहा है। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि इस आयोजन को लेकर सात दिवसीय कार्य योजना बनाई है। जिसमें विभिन्न बाजारों में पदाधिकारी जाएंगे और व्यापारियों से 22 तारीख को एक दुकान या एक मकान में दीप प्रज्वलित करने के साथ ही दुकानों को झालरों, रंगीन कागजों, गुब्बारे से सजाने की अपील करेंगे।

राजेश जसौरिया ने बताया कि इसके लिए अलग-अलग प्रभारी बनाए गए हैं। साप्ताहिक कार्यक्रम की शृंखला में 16 जनवरी को भामाशाह साथी हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ेंगे और एक गरीब व्यक्ति को कुछ दान भी देंगे। 17 जनवरी को युवा व्यापार मंडल की महानगर इकाई मारवाड़ीगंज स्थित मंदिर में संत सम्मान, 18 को शहामतगंज कार्यालय पर एक प्रवचन गोष्ठी, 19 को सीबीगंज व्यापार मंडल एक घंटे का लघु नाटिका का मंचन, 20 जनवरी को जिला इकाई पांच वृद्ध जनों का सम्मान और बाजार भ्रमण, 21 को धोपेश्वरनाथ मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक और 22 जनवरी को बाजारों में मिष्ठान वितरण समेत कई कार्यक्रम होंगे। रचित गुप्ता, पन्नीलाल गुप्ता, राम सेठी शिवाजी, दुर्गेश खटवानी, प्रदीप राजपूत, गिरीश अग्रवाल, अनिल गुप्ता, केपी गंगवार, सुबोध कुमार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: जिला महिला अस्पताल में ट्रांसफार्मर बॉक्स में आग से मची खलबली

संबंधित समाचार