वीवीआईपी ट्रेनों का बुरा हाल, विमानो की लखनऊ में नहीं हो पाई लैंडिंग - जानें क्या है वजह

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

कोहरे,शीतलहर के बीच बारिश ने बिगाड़ा मौसम, ट्रेन,विमान,रोडवेज संचालन प्रभावित

लखनऊ अमृत विचार। उत्तर भारत में पड़ रहे कोहरे,भीषण शीतलहर के बीच बुधवार की सुबह बादलों की गड़गड़ाहट और बारिश ने राजधानी का मौसम बिगाड़ने के साथ तापमान मे बढ़ोतरी कर दी है। बारिश से ठंड और बढ़ गई है। कोहरे, बारिश के चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा हैं। ठंड से जहां आम जन जीवन प्रभावित है वहां पशु पक्षियों को भी ठिकाना नहीं मिल पा रहा है।

कोहरे के चलते जहां ट्रेन, हवाई सेवा पूरी तरह प्रभावित चल रही है वहीं सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलने को विवश नजर आ रहे हैं । लखनऊ दिल्ली, वाराणसी, गोरखपुर रेल रूट पर एक दर्जन से अधिक ट्रेने 8 से 12 घंटे की देरी से चल रही है। वीवीआईपी ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित चल रहा है। लखनऊ के अमौसी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उड़ान भरने वाले विमानो का संचालन पूरी तरह से लड़खड़ा गया है। फ्लाइट कई घंटे विलंब के साथ डाइवर्ट की जा रही हैं। विमान सेवा बाधित होने से लखनऊ एयरपोर्ट टर्मिनल परिसर में यात्रियों की भारी भीड़ है, यात्री एयरपोर्ट परिसर में अपनी फ्लाइट का इंतजार करने को बाध्य है। सुबह 6 से 10 बजे तक लखनऊ एयरपोर्ट पर शून्य दृश्यता के कारण आधा दर्जन फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो पाई। 

ये भी पढ़ें -UP weather : लखनऊ समेत कई जिलों में घने कोहरे के बीच हुई बारिश, ठंड का बढ़ा असर

संबंधित समाचार