बाराबंकी: फेसबुक पर दोस्ती कर खींची महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें, फर्जी आईडी बनाकर किया वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

 एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा 

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। एक महिला की एक व्यक्ति से 5 वर्ष पूर्व फेसबुक पर दोस्ती हुई फिर उसे व्यक्ति ने महिला को शादी का वादा करके लखनऊ बुलाया और धोखे से उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली। जब महिला की शादी दूसरी जगह हो गई तो उस व्यक्ति ने महिला के पति के नंबर पर आपत्तिजनक फोटो भेजी। इसके बाद महिला के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे पर तस्वीर पोस्ट करने लगा। 

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर सारी कहानी बताई कप्तान के आदेश पर देवा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है। देवा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला की आजमगढ़ निवासी अमित कुमार सिंह से वर्ष 2018 में फेसबुक के जरिए दोस्ती हो गई फिर अमित ने महिला को शादी का झांसा देकर लखनऊ बुलाया और वहां धोखे से महिला की आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली 3 साल बाद महिला की शादी किसी अन्य जगह तय हो गई  तो अमित ने आपत्तिजनक फोटो दिखाते हुए शादी रोकने का दबाव बनाना शुरू किया।

इसके बाद भी महिला की शादी हो जाने से अमित ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें महिला के पति के मोबाइल नंबर पर भेजी पति द्वारा मना करने पर महिला के जेठ को तस्वीर भेजना शुरू किया और तस्वीर ना भेजने के एवज में ₹10 लाख मांगे महिला द्वारा पैसे ना देने पर अमित ने महिला के नाम का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया और उस पर तस्वीरे पोस्ट कर दी। 

पीड़ित महिला ने बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से मिलकर न्याय की गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक के आदेश पर देवा पुलिस ने आरोपी अमित कुमार सिंह निवासी आजमगढ़ के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है इंस्पेक्टर देवा प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

ये भी पढ़े:-  यूपी: बुलडोजर के दहशत में सुधरी कानून व्यवस्था फिर भी खून से लाल रहा गुजरा साल

संबंधित समाचार