मोदी ने की असम सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को सहायता राशि की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को असम के गोलाघाट में एक दुखद सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और प्रत्येक मृतक के निकटतम परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,“असम के गोलाघाट में सड़क दुर्घटना के कारण लोगों की मौत से दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।

स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है।” गौरतलब है कि एक दुखद घटना में बुधवार को असम में गोलाघाट जिले के बलिजान गांव में एक बस के ट्रक से टकरा जाने से 12 यात्रियों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- सरकार की गलत नीतियों से हरियाणा में उद्योगों को बढ़ावा नहीं मिल रहा है: गर्ग

संबंधित समाचार