रामपुर : इमामबाड़े से उठी आग की लपटें, जले ताजिए... शॉर्ट सर्किट या अगरबत्ती बनी हादसे का सबब
रामपुर/सैदनगर, अमृत विचार। खौद इमामबाड़े में लगी भीषण आग से ताजिए जलकर राख हो गए। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया,लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। प्रथम जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट या अगरबत्ती हो सकती है।
घटना अजीम नगर थाना क्षेत्र के खौद इमामबाड़े की है। मंगलवार देर रात किसी समय इमामबाड़े में आग लग गई। आग की लपटें इमामबाड़े में फैलीं तो ताजियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। कुछ देर के अंदर ही इमामबाड़े से धुएं के गुबार उठने लगे। सुबह पांच बजे ग्रामीणों ने इमामबाड़े से धुआं उठता देखा तो उनके होश उड़ गए।
शोर मचाने पर आसपास के तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इमामबाड़े की दीवार काटकर ग्रामीणों ने रास्ता बनाया। करीब एक घंटे तक इंजनों से पानी की बौछार करने के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक इमामबाड़े में रखा सब कुछ जल चुका था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक पहुंची ग्रामीण आग को बुझा चुके थे। आग की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस की प्रथम जांच में आग लगने का सबब शार्ट सर्किट या अगरबत्ती हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: उम्र निर्धारण में तंजीम फात्मा के बयान दर्ज, अग्रिम कार्रवाई को पत्रावली रिजर्व
