मुरादाबाद: अब्दुल्ला आजम की उम्र निर्धारण मामले में तंजीम फात्मा के बयान दर्ज
4 जनवरी को आ सकता है फैसला, मुरादाबाद के जिला जज न्यायालय में हुई सुनवाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम की उम्र निर्धारण मामले में बुधवार को जिला जज न्यायालय में सुनवाई हुई। उनकी मां डॉ. तंजीम फात्मा को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया ।
अधिवक्ता दिनेश चंद्र पाठक ने बताया कि जिला जज न्यायालय ने सुनवाई के उपरांत अब्दुल्ला आजम की मां डॉ. तंजीम फात्मा के बयान दर्ज कर पत्रावली आरक्षित कर ली है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि 4 जनवरी को इस मामले में न्यायालय से निर्णय आ सकता है।
डॉ. तंजीन फात्मा वर्तमान में रामपुर जेल में निरुद्ध हैं। बुधवार को उनके बेटे अब्दुल्ला आजम की उम्र निर्धारण के मामले में दोनों पक्ष के वकीलों ने संबंधित दस्तावेज अदालत में पेश किए थे। जिन पर अभियोजन पक्ष ने अदालत में जवाब पेश किया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनी, जिसमें अदालत के सामने बहुत से ऐसे प्रश्न आए, जिनका निस्तारण किया जाना जरूरी था। अदालत ने अब्दुल्ला आजम की मां डॉ. तंजीम फात्मा को रामपुर जेल से बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया ।
यह है मामला
छजलैट में 15 साल पुराने मामले में न्यायालय ने पूर्व सांसद आजम खां और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो-दो साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि जिस वक्त पुलिस ने मामला दर्ज किया था, उस समय वह नाबालिग थे और उनके मामले में किशोर न्यायालय में सुनवाई होनी चाहिए थी। सुप्रीम कोर्ट ने जिला जज को इस मामले में सुनवाई करने के निर्देश दिए थे। अब्दुल्ला आजम के उम्र निर्धारण का मामला जिला न्यायाधीश अजय कुमार की अदालत में विचाराधीन है। जिस पर सुनवाई हो रही है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : लंबी दूरी की ट्रेनों के निरस्त होने से सैलानी परेशान, 18:36 मिनट देर से आई लोहित एक्सप्रेस
