मुरादाबाद : लंबी दूरी की ट्रेनों के निरस्त होने से सैलानी परेशान, 18:36 मिनट देर से आई लोहित एक्सप्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

40 से अधिक यात्री लौट गए, लोकल ट्रेनों के देर से चलने की वजह से मेल एक्सप्रेस में भीड़

मुरादाबाद, अमृत विचार। कोहरा और अनियमित संचालन की मार झेल रही लोहित एक्सप्रेस के आधे से अधिक यात्री स्टेशन से लौट गए। बुधवार को यह ट्रेन 18:36 मिनट देर से यहां आई। जम्मू से गुवाहाटी के बीच चलने वाली यह ट्रेन यात्री यात्रा रद करने को मजबूर हुए। लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनों के निरस्त होने से दैनिक यात्री लोकल ट्रेनों से बरेली और दिल्ली गए।

रेल प्रबंधन कोहरा और संरक्षा नियमों का हवाला देकर यात्रियों का गुस्सा कम करने में जुटा है। स्टेशन अधीक्षक से लेकर स्टेशन मास्टर कक्ष में दिन भर यात्री आते- जाते रहे। सभी ट्रेनों के देर से चलने की वजह से गुस्से में थे। स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे मेडिकल की पढ़ाई करने वाले नीरज कुमार ने बताया कि मंगलवार को यहां से बरेली की ओर जाने वाली ट्रेन में भीड़ से हालत खराब हो गई। अधिकतर ट्रेनों के देर से चलने और लंबी दूरी की ट्रेनों के निरस्त होने से ऐसी स्थिति बन रही है। 

उधर, रेलवे कंट्रोल रूम के अनुसार दोपहर बाद आने वाली जननायक एक्सप्रेस 1:21 घंटे, सियालदह एक घंटे, चंपारण सत्याग्रह 6:31 घंटे, किसान एक्सप्रेस 38 मिनट, जम्मू से कानपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3:23 घंटे, सुशासन एक्सप्रेस 1:40 घंटे, जनसाधारण चार घंटे देर से आई। उधर, लोहित एक्सप्रेस के 18:36 घंटे देरी से चलने की वजह से 40 यात्री टिकट वापस कर गए। जम्मू जाने वाले अधिकतर सैलानी इस गाड़ी में सवार हैं। लोकल ट्रेनों के देर से चलने का क्रम शाम के समय कुछ सही हुआ।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : कोहरे में ब्लैक स्पॉट बन रहे हादसों का मुख्य कारण, आठ में दो का ही हुआ मरम्मत का कार्य

संबंधित समाचार