मुरादाबाद : कोहरे में ब्लैक स्पॉट बन रहे हादसों का मुख्य कारण, आठ में दो का ही हुआ मरम्मत का कार्य
छह ब्लैक स्पॉट पर नहीं हुआ कार्य, कोहरे में दूर से दिखने वाले साइन बोर्ड भी नहीं लगे
मुरादाबाद, अमृत विचार। जनपद में आठ ब्लैक स्पाॅट पर हादसों की रोकथाम को अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए गए। दो ब्लैक स्पॉट पर लोक निर्माण विभाग और छह पर लोक निर्माण विभाग खंड सीडी वन के द्वारा मरम्मत कार्य किया जाना था। अधिशासी अभियंता लोनिवि ने दो ब्लैक स्पाॅट पर वैकल्पिक व्यवस्था कर पल्ला झाड़ लिया। जबकि शेष छह ब्लैक स्पॉट पर लोनिवि सीडी वन के द्वारा कार्य किया जाएगा। इन छह में से कुछ ब्लैक स्पाट के प्रस्ताव लखनऊ भेजे गए हैं, तो कुछ के बारे में का रोड सेफ्टी ऑडिट के लिए पत्राचार किया है।
सर्दी के मौसम में कोहरे में होने वाले हादसों के दृष्टिगत पहले ही मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कई बार एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की पिछले वर्ष बैठक ली थी। हर बार बैठक में जनपद के चिन्हित 17 ब्लैक स्पाट में सुधार के निर्देश दिए थे। इनमें 09 नेशनल हाइवे पर 05 स्टेट हाइवे पर और 02 ओल्ड हाईवे पर हैं। मंडलायुक्त के बार-बार निर्देशों के बावजूद अब तक जिले में हाईवे को शहर से जोड़ने वाले ब्लैक स्पॉट सही नहीं हो पाए है। वर्ष 2024 में कोहरे ने दस्तक दे दी है।
बल्कि कोहरे में महानगर की सड़कों पर भी वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे है। कोहिनूर तिराहे पर संभल, चंदौसी और मुरादाबाद की ओर से आने वाले वाहनों को तिराहे से 60 मीटर पहले तीनों ओर से आने जाने वाले वाहनों के बीच रात में अक्सर भिड़ंत होने की स्थिति बनी रहती है। ऐसे ही कुछ ब्लैक स्पॉट रामपुर तिराहा जीरो प्वाइंट, रामगंगा नदी के पुल से पहले पिछले दिनों हुए हादसों में कई लाेगों की जान जा चुकी है। जिन्हें देखते हुए मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार ने कार्य में सुस्ती बरतने वालों संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी।
इसके बाद भी अभी तक न तो एचएचएआई और न लोक निर्माण विभाग द्वारा ब्लैक स्पॉट पर हादसों की रोकथाम को ठोस कदम उठाए गए। छह ब्लैक स्पाट पर लोनिवि खंड सीडी वन के द्वारा कर कार्य किया जाना था। जिसमें कोहिनूर तिराहा ,जटपुरा, ताहरपुर, डींगरपुर, महमूदपुर, दलपतपुर ब्लैक स्पाट शामिल हैं। तीन ब्लैक स्पॉट का आईआईटी दिल्ली द्वारा रोड सेफ्टी ऑडिट कराए जाने के लिए विभाग के मुख्य अभियंता ने पत्राचार किया है।
ब्लैक स्पॉट का 30 नवंबर 2023 को सुधार कार्य में आने वाली लागत 475.69 लाख का प्रस्ताव लखनऊ भेजा था। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग नावेद खान ने बताया कि दो ब्लैक स्पॉट डींगरपुर थाना मैनाठेर और रामगंगा नदी पुल थाना कटघर को अनुबंध के अनुसार सुरक्षात्मक कार्य पूर्ण करा दिया है। कोहरे में कोहिनूर तिराहा, जीरो प्वाइंट व रामगंगा पुल से पहले बने ब्लैक स्पॉट पर हादसा होने की संभावना अधिक रहती है। तीनों स्थानों कोहरे में दूर से दिखाई देने वाली लाइट और न कोई साइन बोर्ड अब तक लगाया गया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 18 साल से कम आयु के बच्चों के डीएल ही नहीं जारी, भर रहे फर्राटा