बदायूं: वाहन की साइड से अनियंत्रित हुई बाइक, युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

इस्लामनगर/रुदायन, अमृत विचार: बुधवार देर शाम इस्लामनगर से बिल्सी मार्ग के गांव राजपुर के पास बाइक सवार दो युवकों की बाइक पेड़ से जा टकराई। एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है।

थाना उघैती क्षेत्र के कस्बा उघैती निवासी नत्थू (22) पुत्र गजराम अपने तहेरे बहनोई गांव सुंदरनगर निवासी केदार के साथ बाइक से इस्लामनगर से उघैती की ओर जा रहे थे। गांव राजपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक को साइड मार दी। उनकी बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई।

रहागीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची। दोनों युवकों को रुदायन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने नत्थू को मृत घोषित कर दिया। केदार का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें- बदायूं: निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, हंगामा, चिकित्सक पर  आरोप

संबंधित समाचार