VIDEO : किलियन एमबापे ने फिर दागा गोल, पेरिस सेंट जर्मेन ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पेरिस। किलियन एमबापे और ली कांग के गोल की मदद से फ्रेंच लीग चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने फ्रेंच कप विजेता टूलूज़ को 2-0 से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीता। ली ने तीसरे मिनट में ही ओसुमाने डेम्बले की मदद से गोल करके पीएसजी को बढ़त दिला दी थी।

टूलूज़ के पास 18वें मिनट में बराबरी का गोल करने का मौका था लेकिन गेब्रियल सुआजो गोल करने से चूक गए। एमबापे ने 44वें मिनट में गोल करके पीएसजी की जीत सुनिश्चित की। यह उनका इस सत्र में 23 मैच में 22वां गोल था। वह 2017 में पीएसजी से जुड़ने के बाद इस क्लब के लिए 234 गोल कर चुके हैं जो एक रिकॉर्ड है। 

ये भी पढ़ें : IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका 55 रन पर ढ़ेर, मोहम्मद सिराज का चला जादू

 

संबंधित समाचार