Kannauj: सपा नेता के घर जीएसटी टीम ने मारा छापा, खंगाले दस्तावेज

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में सपा नेता के घर जीएसटी टीम ने छापा मारा है।

कन्नौज में इटावा से आई लगभग 30 सदस्यीय जीएसटी टीम ने मकरंदनगर के कुतलूपुर मोहल्ला स्थित सपा नेता जय कुमार तिवारी उर्फ बउअन के आवास व कारखाने पर सुबह करीब साढ़े दस बजे छापा मारा।

कन्नौज, अमृतविचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबियों में शुमार इत्र कारोबारी सपा नेता के यहां जीएसटी की स्पेशल इंटेलीजेंस ब्यूरो (एसआईबी) ने छापामारी की। टीम ने उनके मकान व सभी कारखानों पर छापा मारकर अभिलेखों की जांच पड़ताल की। बताया जा रहा है कि लाखों रुपये की टैक्स चोरी की आशंका में जीएसटी टीम ने यह कार्रवाई की। अचानक हुई छापामारी से शहर के सभी इत्र कारोबारियों में खलबली मच गई और कई लोग कारखानों में ताला डालकर इधर-उधर हो गए। 

जीएसटी 2

गुरुवार दोपहर स्पेशल इंटेलीजेंस ब्यूरो (एसआईबी) इटावा की असिस्टेंट कमिश्नर सुषमा उपाध्याय व डिप्टी कमिश्नर (जीएसटी) कन्नौज अरुण कुमार गौतम ने टीम के साथ शहर के मकरंदनगर कुतलूपुर में सपा नेता जयकुमार तिवारी उर्फ बऊअन के मकान व कारखानों पर छापा मारा। टीम ने सबसे पहले मकान की तलाशी ली और सभी फर्मों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कुतलूपुर में ही उनके इत्र कारखाने में जाकर वहां जांच-पड़ताल की। टीम ने जीएसटी से संबंधित अभिलेख कब्जे में लिए और उनकी जांच की। 

दोपहर 12.30 बजे टीम पहुंची और शाम तक डटी रही। जीएसटी अधिकारियों ने बताया कि मीनाक्षी परफ्यूमर्स नाम की एक फर्म में वार्षिक टर्नओवर के सापेक्ष कम टैक्स जमा किया गया है, जिसको लेकर अभिलेखों की जांच पड़ताल की गई। छापामारी के दौरान पता चला कि मीनाक्षी के नाम से कई फर्में हैं, इसलिए सभी की जांच की जाएगी। इसमें टैक्स चोरी का मामला पाया जाएगा तो निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। 

काफी देर तक नहीं मिली कारखाने की चाबी

असिस्टेंट कमिश्नर (एसआईबी) सुषमा उपाध्याय जब सपा नेता के कारखाने पर पहुंचीं तो वहां ताला पड़ा था। इस पर उन्होंने सपा नेता जयकुमार तिवारी उर्फ बऊअन से पूछा तो उन्होंने बताया कि आज कारखाने का कर्मचारी अवकाश पर है और एक चाबी छोटे बऊअन के पास रहती है। असिस्टेंट कमिश्नर ताला खुलवाने पर अड़ गईं और उन्होंने ताला तोड़ने के आदेश दिए। उसी समय छोटे बऊअन भी आ गए और ताला खोल दिया। टीम ने यहां करीब एक घंटे तक छानबीन की। 

भाजपा सरकार के इशारे पर हो रहा उत्पीड़न

स्पेशल इंटेलीजेंस ब्यूरो (एसआईबी) टीम की छापामारी के दौरान सपा नेता जयकुमार तिवारी उर्फ बऊअन ने बताया कि भाजपा सरकार के इशारे पर सपाइयों का उत्पीड़न किया जा रहा है। यह सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि कई भाजपा नेता भी बड़े इत्र कारोबारी हैं, लेकिन उनके यहां छापा नहीं डाला जा रहा है। छापामारी की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर कई सपा नेता एकत्र हो गए और इस कार्रवाई पर सवाल खड़े करते रहे। 

एक और इत्र कारोबारी के घर जाने की चर्चा

शहर में चर्चा है कि स्पेशल इंटेलीजेंस ब्यूरो (एसआईबी) टीम पहले शहर के एक इत्र कारोबारी के घर पहुंची थी, लेकिन वहां गेट से अंदर घुसते ही भाजपा का झंडा देखकर टीम लौट आई। इसके बाद सपा नेता के यहां टीम ने छापा मारा और कई घंटे तक पड़ताल की। बताया जा रहा है कि पहले टीम जिस इत्र कारोबारी के घर गई थी, वह भी समाजवादी पार्टी में हैं और पिछले माह वह सपा के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसके फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे। उनके परिवार के अन्य लोग भाजपा में हैं, इस वजह से वहां झंडा लगा था।

यह भी पढ़ें- Banda News: सर्दी में घंटों लाइनें लगाने के बाद भी नही मिल रही खाद, निराश होकर लौट रहे किसान

संबंधित समाचार