बरेली: लूट की योजना बना रहे बदमाशों ने पुलिस टीम पर किया फायर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पूछताछ में आरोपियों ने चोरी कई वारदात करने की बात स्वीकारी

बरेली, अमृत विचार। लूट की योजना बना रहे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया। दूसरी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों में एक ईनामी भी रह चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की कई वारदात करने की बात स्वीकारी है।

इज्जतनगर थाना में तैनात उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि गुरुवार रात को वह टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान मोहल्ला बड़ी विहार में त्रिशूल तिराहा के पास उन्हें कुछ लोग खड़े थे। पास पहुंचने पर मोहित निवासी मठलक्ष्मीपुर ने फायर कर दिया। जिसमें वे लोग बाल बाल बच गए। दूसरी टीम में शामिल एसआई संकल्प व अन्य पुलिस कर्मियों ने मोहित और वासू निवासी मठलक्ष्मीपुर, देव सिंह निवासी सदर थाना कैंट को पकड़ लिया।

आरोपियों के पास से पुलिस ने बाइक, स्कूटी, तीन मोबाइल, तमंचा और कारतूस बरामद किया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पास जो मोबाइल हैं। उन्हें प्रेमनगर क्षेत्र में टहल रहे लोगों से छीना था। वे कैंट क्षेत्र में भी चोरी कर चुके हैं। इसके अलावा एक माह पहले विमको फैक्ट्री के पास से एक महिला का बैग छीना था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- बरेली: पीएम श्री स्कूलों में बढ़ेंगी खेल सुविधाएं, 50-50 हजार रुपये की मिलेगी धनराशि

संबंधित समाचार