बरेली: पीएम श्री स्कूलों में बढ़ेंगी खेल सुविधाएं, 50-50 हजार रुपये की मिलेगी धनराशि
जिले में चिह्नित 15 स्कूलों के एसएमसी खातों में धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू
बरेली, अमृत विचार। जिले में पीएम श्री योजना के तहत चिह्नित 13 उच्च प्राथमिक और दो प्राथमिक स्कूलों में खेल एवं अन्य सुविधाओं में इजाफा होगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना की ओर से प्रत्येक विद्यालय के लिए 50-50 हजार रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। अफसरों के अनुसार विद्यालयों के एसएमसी के खातों में धनराशि भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
खेल उपकरण की खरीदारी के लिए प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में स्कूल स्तर पर खेलकूद समिति का गठन किया जाएगा। परियोजना की ओर से बीएसए को जारी पत्र के अनुसार इस योजना के माध्यम से स्कूलों में लाइब्रेरी, रीडिंग कार्नर, कंप्यूटर लैब, विज्ञान लैब, हाईटेक स्मार्ट क्लास, स्टाफ रूम, हैंड वाशिंग यूनिट, मिड-डे-मील शेड, भंडार गृह, किचन गार्डन, डिश वाशिंग यूनिट और यूटिलिटी गार्ड की व्यवस्था की जाएगी। इन स्कूलों में सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों के लिए पर्याप्त स्थल और खेल मैदान की भी सुविधा बच्चों को मुहैया कराई जाएगी। खेल शिक्षक की ओर से विद्यालय में स्पोर्ट्स क्लब का गठन किया जाएगा। इसमें 10 छात्रों को क्लब में नामित किया जाएगा।
इन स्कूलों में होगी खेल उपकरणों की खरीदारी
दलेल नगर, रामनगर में टीगराखानपुर, शेरगढ़ में बल्ली, भुता में डंडिया नवाजीस अली, नवाबगंज में दियूरिया, आलमपुर जाफराबाद में डिगोई,फतेहगंज में खानपुर, फरीदपुर में किशुर्रा, भोजीपुरा में लक्ष्मियापुर, क्यारा में मानपुर चिकटिया, रिछा में रहपुरा गनीमत, बिथरी चैनपुर में सैदपुर, बहेड़ी में सुल्तानपुर उच्च प्राथमिक स्कूल और मीरगंज में मनकारा, मझगंवा प्राथमिक स्कूल में खेल उपकरणों की खरीदारी होगी।
पीएम श्री योजना के चयनित सभी 15 स्कूलों में धनराशि एसएमसी खातों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए गए हैं- योगेश गंगवार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण।
ये भी पढ़ें- बरेली: पूर्व ग्राम प्रधान के खेत मे मिले गौवंशीय के अवशेष और सिर
