बरेली: पूर्व ग्राम प्रधान के खेत में मिले गौवंशीय के अवशेष और सिर
बरेली,अमृत विचार। फरीदपुर में पूर्व ग्राम प्रधान के खेत में कई गौवंशीय के सिर और अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठनों ने घटना को लेकर जमकर हंगामा काटा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का मुआयना कर अवशेषों को जमीन में गाड़ने के बाद अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
दरअसल शुक्रवार की सुबह थाना फरीदपुर क्षेत्र के ग्राम नौगवा में ग्रामीणों ने देखा पूर्व प्रधान वीरपाल यादव के खेत में कई गौवंशीय के सिर और अवशेष पड़े हैं। खेत में पशुओं के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया ग्रामीण ने इसकी जानकारी हिंदू संगठनों के दी। हिंदू संगठनों ने वहां पहुंचकर काफी हंगामा किया तथा विरोध जताया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पशुओं के शवों के अवशेष को दफनाने के बाद अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: नवाबगंज में किसान को गोली मारने वाले भैंस चोर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो बदमाशों व एक सिपाही को लगी गोली
