पीलीभीत : पलायन कर गया छेड़छाड़ पीड़िता का परिवार, पुलिस बोली- रिश्तेदारी में गए हैं, ई रिक्शा चालक से की पूछताछ
पीलीभीत/बिलसंडा, अमृत विचार। शोहदे से बेटी को बचाने के लिए परिवार आखिरकार पलायन कर गया। इसका शोर बढ़ते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। पुलिस ने उस ई-रिक्शा चालक से भी पूछताछ की है, जोकि परिवार को गांव के बाहर छोड़ने गया था।
बिलसंडा थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण का कहना है कि दो माह पूर्व उसकी बेटी घर में सो रही थी। रात करीब 10 बजे पड़ोस का युवक दीवार फांदकर घर में घुसा और बेटी से दुष्कर्म करने की कोशिश की। इस मामले की पुलिस ने कई दिन बाद रिपोर्ट तो दर्ज की, लेकिन गिरफ्तारी नहीं की। शोहदा लगातार परिवार को परेशान कर रहा था।
परिवार ने पलायन को मजबूर होने का पोस्टर मकान पर लगाया तो पूर्व में इसकी शिकायत की गई तो पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया था। एसडीएम कोर्ट से उसे 14 दिन के लिए जेल भेज दिया था। जमानत पर छूटने के बाद आरोप है कि शोहदा दोबारा धमकाने लगा। परिवार वाले खेत में ही बनी झोपड़ी में रहने लगे। आरोप है कि दो दिन पूर्व गांव के भीतर बंद मकान से आरोपी ने जेवरात और नगदी समेत अन्य सामान चोरी कर लिया।
इसकी भी रिपोर्ट आरोपी मुकेश कुमार के खिलाफ दर्ज कराई गई। मगर अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है। आरोपी से घबराकर शुक्रवार को ई-रिक्शा पर सामान लादकर परिवार वाले कहीं चले गए। इसे पलायन करना बताया जाता रहा। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी। ई रिक्शा चालक से पूछताछ की और पीड़ित परिवार की तलाश में जुट गई है।
पलायन जैसी कोई बात नहीं है। ग्रामीण परिवार समेत अपने साढ़ू के घर गया हैं। ई रिक्शा चालक से पूछताछ की जा रही है। गांव स्थित मकान पर पुलिस की ड्यूटी लगा दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है, सख्त कार्रवाई की जाएगी - अजय कुमार, बिलसंडा इंस्पेक्टर।
