राजस्थान में नई सरकार ने किया बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 72 IAS और 121 RAS का हुआ तबादला, देखें लिस्ट
जैसलमेर। राजस्थान में नई सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 72 IAS और 121 RAS के तबादले कर दिए हैं। बता दें कार्मिक विभाग ने ये आदेश जारी किए हैं। जैसलमेर सहित प्रदेशभर में प्रशासनिक अधिकारी बदले गए हैं। अब प्रताप सिंह जैसलमेर के नए जिला कलेक्टर एवं मजिस्ट्रेट होंगे।
वहीं जैसलमेर कलेक्टर आशीष गुप्ता को अलवर का कलेक्टर बनाया गया है। वहीं परसाराम को जैसलमेर का अतिरिक्त जिला कलेक्टर बनाया गया है। तो वहीं विवेक व्यास फतेहगढ़ के एसडीएम और हनुमान सिंह राठौड़ जैसलमेर के एसडीएम होंगे।
दरअसल, 5 जनवरी को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने अपने मंत्रिमंडल में नए शामिल किए गए मंत्रियों को विभागों का बंटवारा किया। इसमें सीएम ने गृह विभाग, उत्पाद शुल्क विभाग और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो समेत 8 विभाग खुद के पास रखे हैं।
वहीं मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करने के अगले ही दिन आज बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल भी देखे गए हैं। सभी 72 IAS अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट भी जारी की गई है। इसके तहत चुरू के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को मुख्यमंत्री का संयुक्त सचिव, केकड़ी के जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा को आयुक्त मिड डे मील, राजस्थान राज्य भंडारण निगम के प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश बुनकर को महिला अधिकारिता विभाग में आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अनेक जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं।
वहीं, आरएएस अधिकारियों में अधिकांश अतिरिक्त जिला कलेक्टर व उपखंड अधिकारी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। राजस्थान की नई भजन लाल शर्मा सरकार ने राज्य के प्रशासनिक ढांचे में पहला बड़ा फेरबदल किया है। राज्य के कार्मिक विभाग ने शुक्रवार देर रात इस बारे में आदेश जारी किए।
यहां देखें लिस्ट
ओमप्रकाश बुनकर को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग एवं पंचायत राज विभाग जयपुर।
राजेंद्र सिंह शेखावत को सचिव राजस्थान विद्युत विभाग जयपुर।
राजेंद्र विजय को विशिष्ट शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर।
प्रकाश चंद शर्मा को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर।
नरेंद्र गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग जयपुर।
अनिल कुमार अग्रवाल को विभाग की जांच जयपुर।
रुक्ष्मणि रियार को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर।
हिमांशु गुप्ता को आयुक्त उद्योग वनिज एवं कार्मिक सामाजिक जिम्मेदारी एवं आयुक्त निदेशक संवर्धन ब्यूरो जयपुर लगाया गया है।
ये भी पढे़ं- नौसेना ने अपहृत वाणिज्यिक जहाज में सवार चालक दल के सभी 21 सदस्यों को बचाया
