सिक्किम: मतदाताओं की संख्या एक फीसदी बढ़कर हुई 4.62 लाख 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

गंगटोक। सिक्किम की नवीनतम मतदाता सूची में इस साल मतदाताओं की संख्या में लगभग एक फीसदी वृद्धि दर्ज की गई है। जनवरी के पहले दिन जारी अंतिम मतदाता सूची के अनुसार, सिक्किम में मतदाताओं की कुल संख्या 4,050 (0.88 फीसदी) बढ़कर 4,62,456 हो गई है।

इनमें से 2,32,117 पुरुष, 2,30,334 महिलाएं और पांच ट्रांसजेंडर हैं। सूची की समीक्षा के दौरान 13,716 नाम जोड़े गए, और 9,666 नाम विभिन्न कारणों, मृत्यु के कारण, हटा दिए गए। इसके अलावा मतदाता सूची में 3,856 दिव्यांगों को चिह्नित किया गया है। राज्य में सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 1,992 है।

ये भी पढ़ें -

संबंधित समाचार