कासगंज: नवागत एसपी ने कार्यालय का निरीक्षण कर कहा- अभिलेखो के रखरखाव में नहीं होनी चाहिए अनदेखी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

साफ सफाई का रखा जाए विशेष ध्यान

कासगंज, अमृत विचार : नवागत एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद पुलिस कार्यालय के सभी पटलों का निरीक्षण किया। अधीनस्थों को निर्देश दिए कि अभिलेखों के रखरखाव में कहीं कोई अनदेखी नहीं होनी चाहिए। वहीं जिम्मेदारों से कहा कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रहे।

एसपी ने सबसे पहले आंकिक कार्यालय, डीसीआरबी, बड़ी पेशी के अलावा अन्य कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां व्यवस्थाएं देखी।अधीनस्थ अधिकारियों से जानकारी ली कि किस तरह की व्यवस्थाएं बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सबको पूरी गंभीरता के साथ काम करना है। किसी भी हाल में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

एसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं: कार्यभार लेते ही एसपी अपर्णा रजत कौशिक फरियादियों की समस्याओं को लेकर भी गंभीर दिखाई दी। उन्होंने पुलिस कार्यालय पहुंचे फरियादियों की बारी-बारी से समस्याएं सुनी और संबंधितो को निर्देश दिए कि समस्या का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करें। इस कार्य में कहीं कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पफरियादियों को इधर-उधर न भटकना पड़े।

ये भी पढ़ें - कासगंज: मनमानी, मृतक और अपात्र पा रहे सम्मान, दर-दर भटक रहे पात्र किसान, सम्मान निधि वितरण में हुआ बड़ा घोटाला

संबंधित समाचार