किच्छा: गन्ना किसानों से बैंक खाते को अपडेट कराने की अपील
किच्छा, अमृत विचार। सहकारी गन्ना विकास समिति के प्रभारी सचिव संजीव कुमार चौधरी ने गन्ना किसानों से अपने बैंक खाते को अपडेट करने की अपील करते हुए बताया कि समिति से संबंधित समस्त गन्ना कृषकों को चीनी मिल किच्छा द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान निरन्तर प्राप्त कराया जा रहा है।
प्रेस को जारी विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि अधिकांश कृषकों के बैंक खाते व आईएफएससी कोड समिति के कम्प्यूटर में अपूर्ण है, जिनके अभाव में गन्ना मूल्य भुगतान करने में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। उन्होंने सभी कृषको से अनुरोध किया है कि सभी कृषक अपने-अपने बैंक खाते, आईएफएससी कोड, बैंक पासबुक की छायाप्रति सहित कार्यालय के कम्प्यूटर खण्ड/लेखा खण्ड में उपलब्ध करा दें, जिससे सभी कृषकों का गन्ना मूल्य भुगतान समय से किया जा सके।
गन्ना समिति के प्रभारी सचिव ने आगे कहा कि वर्तमान पेराई सत्र में कृषकों का गन्ना मूल्य भुगतान समय पर करने के लिए सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है तथा गन्ना मूल्य की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है किंतु किसानों के बैंक खाते अपडेट न होने के कारण आरटीजीएस करने में समिति को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा किसानों को भी समय पर उनके गन्ने का मूल्य प्राप्त नहीं हो पा रहा है।
