बरेली: बारादरी पुलिस ने तीन पशु तस्करों को किया गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। बारादरी पुलिस ने तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने पशु तस्करी का सामान, बाइक और तमंचे बरामद किए हैं।
मॉडल टाउन चौकी इंचार्ज वैभव गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में बारादरी के कुरैशनगर निवासी राशिद, हजियापुर निवासी आजम और नवादा निवासी फैसल हैं। आरोपियों के पास से प्रेमनगर क्षेत्र से चोरी की गई बाइक बरामद हुई है। इसके अलावा दो तमंचे 315 बोर व तीन कारतूस, तीन छुरी मांस काटने वाली, एक चापड़, दो रस्सी और दो प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए हैं। राशिद के खिलाफ चार, आजम के खिलाफ पांच और फैसल के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं। टीम में दरोगा सूरज पाल, मुख्य आरक्षी बलवीर सिंह, समेत अन्य पुलिस कर्मी रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: गाली देने का विरोध करना पड़ा भारी, सपा नेता पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती
