कासगंज: अवैध कारोबार होता पाया गया तो जाएगी थानेदारी, नवागत एसपी ने अपराध समीक्षा बैठक में दिए निर्देश  

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर की जाए कार्यवाही 

कासगंज, अमृत विचार। नवागत एसपी ने रविवार को प्रथम अपराध समीक्षा बैठक में अधिकारियों के पेच कसे। अपराध पर अंकुश लगाने और माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। एसपी ने चेतावनी दी कि जिस थाना क्षेत्र में जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ, गोकसी आदि अवैध कार्य होते पाए गए तो थानेदारी जाएगी। 

अपराध समीक्षा बैठक में एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने थानाबार अपराधों की समीक्षा की। जांच अधिकारियों को लंबित पड़ी विवेचनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए। एसपी ने अधिकारियों से कहा कि समय से कार्यालय पहुंचे। जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुन उनका निराकरण करें। न्याय दिलाएं।

उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति ऑपरेशन जागृति अभियान को पूरी गति के साथ चलाया जाए। थानाध्यक्ष और पुलिस कर्मी थाने पर आने वाले पीड़ित क साथ अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी थाना क्षेत्रों में स्थानीय पुलिस एवं डायल 112 की पेट्रोलिंग सघनता से कराई जाए।

उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि खनन माफिया, भू-माफिया, शराब माफिया, जुआ, सट्टा, गोकसी व अन्य अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाए। यदि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार होता पाया गया तो थाना प्रभारी के विरुद्ध कार्यवाही होगी। एएसपी जितेंद्र दुबे, सीओ सदर अजीत चौहान, सीओ सहावर, सीओ पटियाली विजय राणा सहित सभी थाने के प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे। 

एसपी ने थाना ढोलना का किया निरीक्षण 
एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने शनिवार देर शाम कासगंज सर्किल के थाना ढोलना का आकास्मिक निरीक्षण किया। नवागत एसपी के थाने पहुंचते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। एसपी ने थाने की सफाई व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे देखे। कार्याल में पहुंचकर अभिलेखों के रख-रखाव एवं कंप्यूटर के संचालन की जानकारी ली। महिला हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिस कर्मी से पूछताछ की। आगंतुक रजिस्टर में आगंतुकों का पूरा विवरण अंकित करने के निर्देश दिए। एसपी माखाना, मैस और हवालात का भी निरीक्षण कर व्यवस्था देखी। इंस्पेक्टर अजयवीर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कासगंज: विभाग को 272 विद्युत मीटर वापस नहीं कर रही कार्यदायी संस्था 

संबंधित समाचार