कासगंज: विभाग को 272 विद्युत मीटर वापस नहीं कर रही कार्यदायी संस्था
एसडीओ ने संस्था के विरुद्ध कोतवाली में दर्ज कराया गबन का मुकदमा
DEMO IMAGE
कासगंज , अमृत विचार: निजी नलकूपों पर मीटर लगाने के लिए निर्धारित की गई कार्यदायी संस्था कार्य के बाद शेष बचे 272 मीटर विभाग को वापस नहीं कर रही है और न ही कोई डाटा विभाग को दिया है। बार-बार रिमांडर के बावजूद भी संस्था द्वारा उचित कार्यवाही न करने पर एसडीओ ने संस्था के प्रोपराइटर के विरुद्ध गबन का मुकदमा दर्ज कराया है।
विद्युत प्रवर्तन दल कासगंज के अवर अभियंता सुबोध कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा टेंडर के माध्यम से नलकूप संयोजन पर मीटर लगाने के लिए कार्यदायी संस्था मैसर्स सुदीक्षा एंटरप्राइजेज गांव नगला हार चितई मैनपुरी को ठेका दिया गया था और संयोजन के लिए थ्री फेस के 1550 मीटर प्रदान किए गए थे।
संस्था द्वारा अब तक 1200 मीटर की सीलिंग प्रमाण पत्र हार्ड कॉपी में तथा 29 नग मीटर कार्यालय को उपलब्ध करा दिए। जबकि शेष 272 मीटर बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद भी उपलब्ध नहीं कराए हैं और न ही कोई डाटा उपलब्ध कराया है।
उन्होंने बताया कि 272 मीटरों की कीमत लगभग सात लाख 94 हजार 512 रूपये है। उन्होंने बताया कि संस्था के प्रोपराइट बॉबी यादव के विरुद्ध सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- कासगंज: स्कूली और निजी बस में हुई आमने सामने की भिड़ंत, हादसा टला
