कासगंज: स्कूली और निजी बस में हुई आमने सामने की भिड़ंत, हादसा टला
दोनो बसों के चालक गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर
सोरोंजी, अमृत विचार: कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की सुबह कोहरे के चलते स्कूली एवं प्राइवेट बस में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों बसों के चालक घायल हुए हैं। स्कली बस के चालक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यह इत्तेफाक था कि स्कूली बस में बच्चे सवार नहीं थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
सोरों के मुहल्ला बदरिया स्थित आरके पब्लिक स्कूल की बस एवं दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस में कोहरे के चलते तोलकपुर चुंगी के समीप आमने सामने की भिड़ंत हो गई। दृष्टिता कम होने के कारण सामने आ रहे चालक वाहन को नहीं देख पाए।
घटना में स्कूल बस का चालक प्रजापति पुत्र ब्रह्मानंद निवासी गांव सलेमपुर तथा प्राइवेट बस का चालक अमित पुत्र रामकुमार निवासी बहादुरनगर कोतवाली सोरों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सोरों स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
जहां से गंभीर हालत में स्कूली बस के चालक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। इंस्पेक्टर भोजराज अवस्थी ने बताया कि बसों को कब्जे ले लिया है, लेकिन अभी तक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें- कासगंज: राजापुर को जन्मस्थली बताकर विकास राशि देने पर जताया आक्रोश
