कासगंज: राजापुर को जन्मस्थली बताकर विकास राशि देने पर जताया आक्रोश 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सोरोंजी, अमृत विचार: तीर्थनगरी के मुहल्ला बारू बाजार में धर्मयात्रा महासंघ की बैठक हुई। बैठक में उत्तर प्रदेश के पर्यटन संस्कृति मंत्री द्वारा राजापुर का गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली के रूप में विकास के लिए राशि दिए जाने के लिए आक्रोश जताया गया। वक्ताओं ने शूकर क्षेत्र सोरों ही गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि है सरकार अनावश्यक रूप से विवाद बढ़ा रही है। 

धर्मयात्रा महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राजीव बरबारिया ने कहा  सनातन तीर्थ शूकरक्षेत्र सोरों ही महामना गोस्वामी तुलसी दास की जन्मभूमि है। इसके अनेक प्रमाण मिल चुके है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री जयवीर सिंह द्वारा गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि राजापुर को दर्शा कर विकसित कराने के लिए 21 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है ,जो अनुचित है। 

उन्होंने कहा कि राजापुर केवल तुलसी दास जी की कर्मभूमि हो सकती है जन्मभूमि नहीं, उन्होंने कहा की ब्रिटिश शासन काल में आंग्ल शासकों द्वारा बांदा जिले में गजेटियर तैयार कराए गए थे। जिसमे से चार गजेटियर्स से स्पष्ट प्रतीत होता है कि गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली होने का गौरव इसी शूकरक्षेत्र सोरों को प्राप्त है। उन्होंने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी की जन्मस्थली शूकरक्षेत्र सोरों है। 

इसके अनेक प्रमाण देश के पूर्व काल से अब तक हुई विश्वविद्यालय ,महाविद्यालय व अनेक परिसरों प्रबुद्ध व्यक्तियों ,साहित्यकारों,तुलसी अध्येताओं विद्वानों के मध्य हुए सेमिनारों से सिद्ध हुआ है। धर्मयात्रा महासंघ के नगर अध्यक्ष नीरज उपाध्याय ने कहा कि तुलसीदास जी के जन्मदिवस पर सात दिवसीय तुलसी मेला महोत्सव का आयोजन वर्षो से यहां होता चला आ रहा है जिसमे क्षेत्र के लाखों लोग सम्मिलित हो कर गोस्वामी तुलसीदासजी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। 

धर्मयात्रा महासंघ के नगर संयोजक योगेश भारद्वाज ने कहा कि सोरों की जन भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार से गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली के रूप में शूकर क्षेत्र सोरों को ही विकसित किए जाने की मांग की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सतीश चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। 

बैठक में नीरज उपाध्याय,ऋषभ भारद्वाज ,अभय मिश्रा, विष्णु शास्त्री,मधुर मिश्रा,निखिल दीक्षित,गोपालबाबू बरबरिया, किसन पसनावत,पंकज भारद्वाज,शुभम भारद्वार ,विशाल सोलंकी,अंकुर दौनेरिया, दिलीप सक्सेना ,विजय दुबे,योगेश तोमर, श्रीकृष्ण भारद्वाज प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- कासगंज: 'महामहिम हमारे मकान का जबरन अधिग्रहण करना चाह रहा प्रशासन', ग्रामीणों ने लगाई CM से गुहार

संबंधित समाचार