हल्द्वानी: यहां तो 50 हजार रुपये का लोन तक नहीं मिल रहा, और बातें बड़ी- बड़ी..इतना तो क्रेडिट कंपनियां बांट रहीं..

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कहने को युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार हजारों योजनाएं चला रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि लोगों को 50 हजार रुपये तक का लोन भी नहीं मिल पा रहा है। जबकि देखा जाए तो इतनी राशि तो आप अपने मोबाइल में किसी कंपनी से उधर ले सकते हैं, यानी क्रेडिट देने वाली कंपनियों से...

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना नैनो (एमएसवाई नैनो) योजना के तहत छोटे स्तर पर काम शुरू करने वालों को 50 हजार रुपये तक का लोन मिलता है लेकिन पिछले साल मार्च से अब तक जिले में केवल 152 लोगों को ही इसका लाभ मिल पाया है। 
जिला उद्योग केंद्र को योजना में चालू वित्त वर्ष में 450 लोगों को लाभांवित करने का लक्ष्य मिला है। इस हिसाब से केंद्र को आगामी दो-ढ़ाई महीने में करीब 298 लोगों को इसका लाभ दिलाना है, जिससे उसका लक्ष्य पूरा हो सके। बता दें कि 2021-22 में शुरू हुई योजना में 2316 लोगों ने आवेदन किया व अब तक 837 को ही इसका लाभ मिल पाया है।  

इधर, पशुपालन, मधुमक्खी पालन, चाय, फल, सब्जी आदि की दुकान खोलकर स्वरोजगार करने वालों को योजना में अलग-अलग बैंकों से पिछले साल मार्च से अब तक करीब 71 लाख 63 हजार रुपये वितरित किए गए हैं। इसमें एससी, एसटी, भूतपूर्व सैनिक, महिला, दिव्यांग, पिछड़ा, अल्पसंख्यक आदि वर्ग को 35 प्रतिशत व अन्य को 30 प्रतिशत का अनुदान मिलता है।


योजना बहुत अच्छी है। अब तक केंद्र की ओर से 372 लोगों के आवेदन बैंकों को भेजे गए हैं। जल्द लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।
- सोमनाथ गर्ग, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र

संबंधित समाचार