कुबेर हत्याकांड: आज पहलवान से होगा पुलिस का आमना-सामना… फरार ‘मामी’ के बारे में जानकारी जुटाने की होगी कोशिश
कानपुर में आज पहलवान से होगा पुलिस का आमना-सामना।
कानपुर में आज पहलवान से होगा पुलिस का आमना-सामना। जेल जाकर मुख्य आरोपी से बिधनू पुलिस पूछताछ करेगी।
कानपुर, अमृत विचार। बिधनू थाना क्षेत्र के खड़ेसर में परचून दुकानदार कुबेर सिंह की सनसनीखेज हत्या के मामले में सोमवार को पुलिस का मुख्य आरोपी शिवसेवक उर्फ पहलवान से पहली बार आमना-सामना होगा। बिधनू पुलिस जेल जाकर उससे पूछताछ करेगी और हत्याकांड की अहम कड़ी ‘मामी’ के बारे में जानकारी जुटाने की पूरी कोशिश करेगी। पुलिस ने कुछ ऐसे सवाल तैयार किए हैं, जिनका जवाब मिलने के बाद ही हत्याकांड की तह तक पहुंचा जा सकता है।
बिधनू क्षेत्र के खड़ेसर गांव में परचून दुकानदार कुबेर सिंह की 13 नवंबर 2022 को वजनदार हथियार से सिर पर प्रहार कर हत्या की गई थी और शव को दुकान के डीप फ्रीजर में छिपा दिया गया था। हत्या का मामला दो दिन बाद सामने आया था। हालांकि सनसनीखेज हत्याकांड का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने कुबेर सिंह के मामा के लड़के शिवसेवक उर्फ पहलवान और एक महिला को हिरासत में लिया था। थाने में चार दिन तक पूछताछ भी चली थी, लेकिन तब पुलिस दोनों से कुछ भी उगलवा नहीं पाई थी और उन्हें छोड़ दिया गया था।
जब मामले की तफ्तीश आगे बढ़ी तो बांदा जनपद के पैलानी थाना क्षेत्र के पिपराही गांव निवासी शिवसेवक उर्फ पहलवान ही मुख्य आरोपी के रूप में उभरकर सामने आया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
पहलवान के साथ वह महिला भी फरार हो गई, जिन्हें पुलिस पकड़ नहीं पाई। यह दीगर बात है कि बिधनू के नए थानाध्यक्ष प्रेम कुमार कनौजिया ने चार्ज संभालने के बाद 25 दिन में 11 बार उसके घर पर दबिश देकर दबाव बनाया, जिसका नतीजा यह हुआ कि मुख्य आरोपी शिवसेवक उर्फ पहलवान ने इसी दो जनवरी को सीएमएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया और जेल चला गया।
आरोपियों के हाथ नहीं लगने से पुलिस अभी भी हत्याकांड की तह तक नहीं पहुंच सकी है। अब पुलिस ने जेल जाकर मुख्य आरोपी शिवसेवक उर्फ पहलवान से पूछताछ करने की तैयारी की है। थानाध्यक्ष प्रेमकुमार कनौजिया का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी दी गई थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
सोमवार को जेल जाकर पहलवान से पूछताछ की जाएगी और अब तक फरार महिला के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जाएगी। एसओ का मानना है कि फरार मामी के बारे में पहलवान ही सटीक जानकारी दे सकता है।
अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगी ‘मामी’
मुख्य आरोपी शिवसेवक उर्फ पहलवान के अदालत में आत्म समर्पण करने के बाद से पुलिस हत्याकांड की मुख्य किरदार ‘मामी’ की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है, मगर अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। तीन दिन में 15 से ज्यादा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा चुकी है, लेकिन नतीजा सिफर है। पुलिस का मानना है कि जब तक फरार महिला गिरफ्तार नहीं हो जाती, तब तक हत्या की हकीकत से पर्दा उठाना मुश्किल है।
पिता को इंसाफ दिलाना चाहती है बेटी रेखा
अबोध अवस्था में ही मां सुनीता का सिर से साया उठ जाने के बाद पिता कुबेर सिंह के जिगर का टुकड़ा रही एकलौती बेटी रेखा हत्याकांड के बाद से टूट सी गई है। सवा साल में भी हत्या का खुलासा नहीं होने पर वह पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाती है। उसका कहना है कि अगर कोई पैरवी करने वाला होता तो अब तक हत्या का खुलासा हो चुका होता और सभी हत्यारे जेल में होते, लेकिन अभी तक सिर्फ जांच ही जांच चल रही है। वह हर हाल में पिता को इंसाफ दिलाना चाहती है। उसका कहना है कि पिता का स्वभाव ही ऐसा था कि गांव में वह सबके चहेते थे और एक भी व्यक्ति उनका विरोधी नहीं था।
ये भी पढ़ें- Kanpur के साढ़ से अपहृत बच्ची के साथ अपहर्ता गिरफ्तार… अगवा करने के बाद भागी थी जयपुर, इस तरह करती थी कॉल
