बरेली जंक्शन पर आपस में भिड़े खानाबदोश, युवक का फोड़ा सिर
बरेली, अमृत विचार। जंक्शन पर सोमवार सुबह खानाबदोश आपस में भिड़ गए। किसी बात को लेकर जमकर मारपीट हुई। पूरे मामले से जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हाथापाई में एक युवक का सिर फूट गया। जिसके बाद एक पक्ष के लोग जीआरपी थाने पहुंच गए। जिसके बाद जीआरपी ने सर फोड़ने के आरोपी अशोक निवासी लखीमपुर का शांति भंग में चालान कर दिया।
ये भी पढे़ं- बरेली: दुष्कर्म के झूठे केस में फंसाने और पुलिस का रौब दिखाकर लूटने वाले गिरफ्तार
