बरेली: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन उग्र, कर्मचारी लोकसभा चुनाव में देंगे सरकार को वोट की चोट

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर लंबे समय से कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। यह आंदोलन अब उग्र होता जा रहा है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आज सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में पुरानी पेंशन बहाली मंच के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। 

इस दौरान पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के बैनर तले सेठ दामोदर स्वरूप पार्क पर केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारी ने क्रमिक भूख हड़ताल की। संगठन के पदाधिकारी ने बताया अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी। आगामी लोकसभा में सरकार इसका परिणाम भुगतने को तैयार रहे। 

शाम को दिया जाएगा ज्ञापन
कर्मचारी नेताओं ने राज्य एवं केंद्र सरकार को पुरानी पेंशन जल्द से जल्द बहाल करने की मांग रखी है। केंद्रीय कर्मचारी राज्य कर्मचारी एवं शिक्षक समाज गत कई वर्षों से पुरानी पेंशन बहाली के लिए आंदोलनरत हैं। वरिष्ठ कर्मचारी नेताओं ने सरकार को आगामी लोकसभा में वोट की चोट करने की बात की। 

इस दौरान बसंत चतुर्वेदी, रविंद्र सिंह, नरेश गंगवार, सुनील कुमार जैन, सुरेंद्र मलिक, कामरान अहमद, राजेश दुबे, मुशर्रफ़ खान, इंजीनियर देवदत्त पचौरी, राजेंद्र प्रसाद गंगवार, अरुण जायसवाल, इंजीनियर आशीष यादव, सर्वेश शर्मा, तप मिश्रा, मुरारी लाल गंगवार, राधा रमन मिश्रा, डॉक्टर अंचल अहेरी, जगपाल भाटी, विमल कुमार वशिष्ठ, सूर्य प्रकाश, राजीव शर्मा, दीनदयाल रस्तोगी आदि सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: SSP ने दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला 

 

संबंधित समाचार