बहराइच: मदरसे की विवादित जमीन की हुई कुर्की, तीन करोड़ रुपए है कीमत, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

जरवल, बहराइच, अमृत विचार। नगर पंचायत के मोहल्ला वैराकाजी में एक मदरसा की विवादित जमीन को उप जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की। साथ ही लोगों को कुर्की के पत्र भी दिए। जरवल नगर पंचायत के मोहल्ला बैराकाजी में विवादित जमीन पर विद्यालय /मदरसा संचालित है। इस जमीन की कीमत लगभग तीन करोड़ रूपये है। जमीन पर प्रतिपक्षी रज्जब अली पुत्र अहमद खाँ, कायम खाँ पुत्र जहूर खाँ, अनवर निवासी बैराकाजी जरवल कस्बा थाना जरवलरोड द्वारा अली फात्मा जूनियर हाईस्कूल को लगभग 20 वर्षो से संचालित किया जा रहा था।

जिसके संबंध में कोर्ट ने सैय्यद नसीर हैदर बनाम जहूर खाँ आदि की पत्रावली पर निर्णय करते हुए न्यायालय उपजिला मजिस्ट्रेट कैसरगंज पंकज दीक्षित द्वारा धारा 145 दण्ड प्रक्रिया संहित के तहत आदेशित किया गया कि विवादित सम्पत्ति को कुर्क कर किसी दो निष्पक्ष व्यक्तियो को देकर कहा कि वो आख्या न्यायालय में प्रस्तुत करें। उसी क्रम में पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला द्वारा कुर्क के सम्बन्ध में दिये गये आदेश निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव द्वारा पुलिस टीम गठन कर सोमवार को मोहल्ला बैराकाजी स्थित उपरोक्त विद्यालय / मदरसे को विधिक कार्रवाई करते हुए नियमानुसार कुर्क किया गया।

टीम में उप निरीक्षक दीवान असलम खाँ, महिला उप निरीक्षकगीता यादव,  एसआई भृगुनाथ सिंह, हेड कांस्टेबल ध्रुब नारायण यादव, भवानी प्रसाद मिश्रा, शम्भूशंकर यादव, अजय कुमार शुक्ला, अमरनाथ यादव,  पृथ्वीपाल सिंह और महिला आरक्षी सीमा पान्डेय शामिल रहे।

यह भी पढे़ं: बहराइच: ...तो यह वजह थी कि हाईकोर्ट ने रिकाउंटिंग पर अचानक लगा दी रोक, दिन भर होती रही चर्चा...

संबंधित समाचार