IndiGo की फ्लाइट में सफर करना हुआ महंगा, अब पसंदीदा सीट के लिए देना होगा इतना चार्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। अब इंडिगो की फ्लाइट से यात्रा करना महंगा हो गया है। दरअसल देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने सीट चार्ज को रिवाइज कर दिया है। बता दें कि Interglobe Aviation ने इंडिगो एयरलाइन को खरीद लिया है। यह फैसला फ्यूल सरचार्ज के कुछ दिनों के बाद लिया गया है।

ऐसे में अगर कोई यात्री फ्लाइट की पहली पंक्ति की पहली सीट लेना चाहते हैं तो उन्हें 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। 4 जनवरी को इंडिगो ने फ्यूल सरचार्ज को वापस लेने का फैसला लिया था। अब इस फैसले के कुछ दिनों के बाद एयरलाइन ने अपनी सीट चार्ज को रिवाइज कर दिया है।

इंडिगो की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार A321 फ्लाइट की पहली पंक्ति या फिर गलियारे की सीट को चुनने पर यात्री को 2,000 रुपये का चार्ज देना होगा। वहीं, मिडिल सीट के लिए यात्री को 1,500 रुपये का भुगतान देना होगा। इसी प्रकार दूसरी और तीसरी लाइन के लिए यात्री को 400 रुपये का भुगतान देना होगा।

वहीं इसके अलावा 232 सीटों वाले A321 फ्लाइट और 180 सीट वाले A320 फ्लाइट के लिए लगने वाले चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें इंडिगो ने 4 जनवरी को फ्यूल चार्ज को हटाने का फैसला लिया गया है। एयरलाइन ने पिछले साल अक्टूबर 2023 की शुरुआत में फ्यूल चार्ज पेश किया था। पिछले साल अक्टूबर में एटीएफ की कीमतों में आई तेजी के बाद एयरलाइन ने यह फैसला लिया था। एयरलाइन ने घरेलू और इंटरनेश्नल फ्लाइट के फ्यूल चार्ज को हटा दिया है।

ये भी पढे़ं- DGCA ने दो और उड़ान प्रशिक्षण संगठनों को दी मंजूरी, देश में एफटीओ की कुल संख्या बढ़कर हुई 36

 

संबंधित समाचार