बरेली: नाथ नगरी में गूंज रहे भगवान श्री राम के जयकारों का उद्धघोष

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के गर्भ ग्रह में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर पूरे देश में अयोध्या से आए हुए पवित्र अक्षत और पत्रक का वितरण कर निमंत्रण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक एवं जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता तन्मयता के साथ दे रहे हैं।

75cde3c4-21bb-4de5-9fd3-4ea4e2107ba6

आज कुवंरपुर बाल्मीकि मंदिर से महर्षि वाल्मीकि पर कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल एवं विभाग प्रचारक धर्मेंद्र ने भगवान वाल्मिकि एव श्री राम जी का विधिवत पूजन कर प्रभात फेरी का शुभारंभ किया।

9089e852-5175-402d-be9d-9b560abdb42d

इस अवसर पर वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ नेता शिशुपाल कठेरिया एवं भाजपा महानगर मंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने कैंट विधायक संजीव अग्रवाल एवं विभाग प्रचारक धर्मेंद्र का पटका व पुष्प माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

096ed58f-316a-45c9-a603-01beebfa4a9a

ये भी पढ़ें- बरेली: सिटी स्टेशन पर अजमेर के जायरीन की रात दिन हो रही आमद, दरगाह पर हाजिरी देकर हो रहे रवाना

संबंधित समाचार