बरेली: सिटी स्टेशन पर अजमेर के जायरीन की रात दिन हो रही आमद, दरगाह पर हाजिरी देकर हो रहे रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। ख़्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती अजमेरी का 812 वां उर्स-ए-ख़्वाजा का आगाज़ परचमी रस्म के साथ अजमेर शरीफ में शुरू होगा। उर्स में शामिल होने के लिए दुनियाभर के अकीदतमंद अजमेर शरीफ पहुंचना शुरू हो चुके हैं। 

मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने बताया कि नेपाल समेत देश के कोने कोने से बड़ी संख्या में अकीदतमंद बरेली स्थित दरगाह आला हज़रत पर सड़क व रेल मार्ग द्वारा हाज़िरी देने पहुंच रहे हैं। सड़क मार्ग द्वारा आने वाले ज़ायरीन की बसों का पड़ाव पुरानी पुलिस लाइन से दूल्हा मियां के मज़ार तक है। सिटी स्टेशन से लेकर दरगाह तक जायरीन से सड़कें गुलजार हैं। ज़ायरीन की आमद रात दिन हो रही है। 

अकीदतमंदों का दरगाह पर तांता लगा हुआ है। दरगाह पर गुलपोशी,चादरपोशी के बाद ज़ायरीन फातिहा के बाद मुल्क में अमन,खुशहाली और भाईचारे के लिए दुआ कर रहे हैं। दरगाह प्रमुख हज़रत मौलाना सुब्हान रज़ा खान (सुब्हानी मियां) व सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रज़ा क़ादरी (अहसन मियां) से मुलाकात कर दाखिले सिलसिला हो रहे हैं। वहीं दुआ कराने के बाद ज़ायरीन आगे के सफर पर रवाना हो रहे हैं। ये सिलसिला 16 जनवरी तक चलेगा। कुल शरीफ 18 जनवरी को होने की उम्मीद है। 

ज़ायरीन की खिदमत में टीटीएस के हाजी जावेद खान, शाहिद नूरी, मौलाना अबरार उल हक़, नासिर कुरैशी, अजमल नूरी, परवेज़ नूरी, मंज़ूर खां, ताहिर अल्वी, औरंगज़ेब नूरी, मुजाहिद रज़ा, शान रज़ा, तनवीर रज़ा, आलेनबी, इशरत नूरी, नईम नूरी, सय्यद माजिद ,शाद रज़ा, सय्यद एजाज़, अब्दुल माजिद खान, साकिब रज़ा, अश्मीर रज़ा, मोहसिन रज़ा, काशिफ सुब्हानी, हाजी अब्बास, अरबाज़ रज़ा, ग्याज़ रज़ा, सुहैल रज़ा, साजिद नूरी, अमान खान, आरिफ नूरी आदि लगे हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली से लेकर हरियाणा तक चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार, 6 पुलिस को चकमा देकर फरार

 

संबंधित समाचार