Kannauj: सर्राफ लूट व हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती… खुलासें में लगी चार टीमें, लुटेरों पर 25 हजार का इनाम, CCTV के सहारे खाकी

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कन्नौज में सर्राफ लूट व हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है।

कन्नौज में सर्राफ लूट व हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस लुटेरों तक पहुंच नहीं पाई है। वहीं, संदिग्ध लुटेरों पर 25 हजार रुपये का इनाम की घोषणा की गई।

कन्नौज, अमृत विचार। चार दिन पहले गुरसहायगंज के समधन में सर्राफ से लूट और विरोध करने पर हुई हत्या की घटना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। घटना के बाद आईजी दो बार कन्नौज का दौरा कर निर्देश दे चुके हैं। पुलिस बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज के सहारे खोजबीन में जुटी है।

साथ ही चार जिलों की सर्विलांस और एसओजी टीमों को भी लगाया गया है। इसके साथ ही कन्नौज पुलिस की तरफ से बाइकसवार लुटेरों की फोटो जारी करके इनकी जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।  

बता दें कि शुक्रवार की देर शाम गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के समधन के दारासराय मोहल्ला निवासी अयाज मलिकपुर स्थित सराफे की दुकान बंद करने के बाद पिता नायाब व भाई कासिद के साथ घर जाने के लिए निकला था। इस बीच दुकान से पीछे लगे बदमाशों ने लूट के इरादे से बाइक रोक ली। लूट का विरोध करने पर अयाज को गोली मार दी और करीब 35 लाख के जेवर व दो लाख रुपये नकद लूट ले गए।

गोली चलने से भयभीत पिता व भाई शांत हो गए। गंभीर हालत में व्यापारी को उसी दिन कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात उसकी मौत हो गई थी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक अमित आनंद, एएसपी संसार सिंह, सीओ सदर के अलावा विभिन्न थानों का पुलिस बल पहुंच गया था।

इसके साथ ही बदमाशों की खोजबीन शुरू की गई। शुरुआती जांच में सामने आया कि बाइक पर सवार हेलमेट लगाए दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद लुटेरे फर्रुखाबाद की तरफ फरार हो गए। इसी लीड पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ दूरी तक तो सीसीटीवी कैमरों से आरोपियों के फर्रुखाबाद की तरफ जाने की लीड मिली लेकिन फिर अंधेरा होने से ज्यादा जानकारी नहीं हो सकी।

इसके बाद यह सोचकर कि लुटेरे फर्रुखाबाद की तरफ से आए होंगे सीसीटीवी फुटेज तलाशना शुरू किए गए। इसमें दिन में करीब दो घंटे के अंतराल पर बदमाश मलिकपुर क्रासिंग व तेराजाकेट में देखे गए। कहा कि घटना को काफी शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने मुख्य सड़क की बजाए गांव के अंदरूनी रास्तों को घटनास्थल तक पहुंचने में प्रयोग किया है। इसलिए मुश्किल आ रही है। 

एसपी ने बताया कि आईजी जोगिंदर सिंह ने सोमवार को कन्नौज का दौरा करने के बाद बदमाशों की जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। 

जहानगंज थाना क्षेत्र में मिले हेलमेट

एसपी ने बताया कि शातिरों ने घटना को अंजाम देने के बाद हेलमेट उतार कर फेंक दिए। यह हेलमेट फर्रुखाबाद जिले के जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव अजीजुलपुर में पड़े मिले। इससे यह तो स्पष्ट हो गया है कि पुलिस की जांच की दिशा सही चल रही है। बदमाशों की लोकेशन के लिए सीडीआर (काल डिटेल रिपोर्ट) भी जुटाई जा रही है।

चार जिलों और कई थानों की लगाई गई पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना काफी सोच समझकर अंजाम दी गई है। इसलिए खुलासे के लिए गुरसहायगंज थाने के अलावा ठठिया, तालग्राम, तिर्वा की पुलिस टीमों और ईगल टीम को भी लगाया गया है। इस तरह कुल 20 टीमें काम कर रहीं हैं। कन्नौज के अलावा फर्रुखाबाद, औरैया, इटावा की सर्विलांस व एसओजी टीमों को भी लगाया गया है जो सीसीटीवी व बीटीएस डाटा जुटा रहीं हैं। बदमाशों की तलाश में आसपास के जिलों में छापामारी की जा रही है।

रंजिश के बिंदु पर जांच, चिन्हित किए जा रहे शातिर

एसपी ने बताया कि घटना थोड़ी जटिल है लेकिन फिर भी जल्द से जल्द खुलासे का प्रयास है। मामले में पारिवारिक रंजिश के बिंदु पर भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही इस तरह का अपराध करने वाले शातिरों को भी चिन्हित किया जा रहा है कि आरोपी कहीं इनमें से तो नहीं।

ये भी पढ़ें- Exclusive: Banda कारागार के इतने कैदी करेंगे हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ, रामलला के भजनों से गुंजायमान होंगी बसें

संबंधित समाचार