Exclusive: Banda कारागार के इतने कैदी करेंगे हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ, रामलला के भजनों से गुंजायमान होंगी बसें
बांदा मंडल कारागार के 876 कैदी करेंगे हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ।
बांदा मंडल कारागार के 876 कैदी करेंगे हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ। बंदियों को दिखाया जायेगा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण।
बांदा, (पवन तिवारी)। मंडल कारागार में निरुद्ध 876 कैदी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन हनुमान चालीसा व सुंदरकांड का पाठ करेंगे। यही नही बंदियों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया जायेगा। जेल अधीक्षक ने कहा कि इस आयोजन से कैदियों को खुद को बेहतर बनाने और बेहतर जीवन जीने में मदद मिलेगी।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे प्रदेश, देश ही नही विश्व में भी एक अलग तरह का माहौल है। गांवों और शहरों में शोभायात्राएं निकालकर घर घर दीप जलाने और पूजा अर्चन करने को प्रेरित किया जा रहा है। गांव गांव के मंदिरों को सजाकर उन भजन-कीर्तन कराए जाने हैं। इसी क्रम में जेल मंत्री धर्मवीर प्रजापति के निर्देश पर मंडल कारागार में निरुद्ध और सजायाफ्ता बंदी सामूहिक रूप से 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करेंगे।
जेल प्रशासन बंदियों को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ की प्रतियां मुहैया कराएगा। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेशराज शर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। बंदियों को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड की प्रतियां उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने आगे बताया कि बंदियों को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन भजनों और पुस्तकों के पाठ से कैदियों को
जेल की सजा पूरी करने के बाद खुद को बेहतर बनाने और बेहतर जीवन जीने में मदद मिलेगी।
अयोध्या में भगवान श्रीराम के दिव्य मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर संपूर्ण वातावरण राममय बनाने की तैयारी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग ने विशेष कार्य योजना तैयार की है। प्रदेश के सभी परिहवन निगम क्षेत्रीय प्रबंधकों (आरएम) को पत्र जारी कर निर्देश से अवगत कराते हुए बसों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम में रामभजन बजाने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम ने प्रदेश में संचालित डिपो की बसों में भगवान राम की भक्ति से ओत-प्रोत भजन बजाने का निर्णय लिया गया है। चित्रकूटधाम मंडल परिक्षेत्र में 366 बसों का बेड़ा है। इनमें सर्वाधिक बसें 115 बांदा डिपो, महोबा में 112, राठ में 79 और हमीरपुर डिपो की 60 बसें शामिल हैं।
चित्रकूटधाम परिक्षेत्र क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि परिवहन निगम की 90 प्रतिशत बसें पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस हैं। परिक्षेत्र से रोजाना 20 बसें अयोध्या के लिए संचालित हो रही हैं। इनमें बांदा डिपो से 10, हमीरपुर से आठ और महोबा डिपो से दो बसों का संचालन अयोध्या तक किया जा रहा है। अयोध्या तक जाने वाली सभी बसों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगा हुआ है। पीए सिस्टम की मदद से चालक-परिचालकों को शासन के निर्देश के मुताबिक रामभजन बजाने के निर्देश दिए गए हैं। भगवान श्रीराम की भक्ति में लीन होकर श्रद्धालु यात्री सफर का भरपूर आनंद लेंगे।
ये भी पढ़ें- Exclusive News: हफ्ते भर की कमाई शेयर बाजार में एक दिन में गंवाई... बजट तक बाजार में बड़ी वृद्धि की उम्मीद नहीं
