Earthquake in Japan: जापान में फिर महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर मापी छह की तीव्रता

Earthquake in Japan: जापान में फिर महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर मापी छह की तीव्रता

टोक्यो। जापान के मध्यवर्ती प्रांत नीगाटा में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि स्थानीय समयानुसार शाम 5:59 बजे आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर छह मापी गयी। 

इसका केंद्र नीगाटा के सादो द्वीप के पास सतह से 10 किमी की गहराई पर था। भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है। 

गौरतलब है कि यह भूकंप पड़ोसी प्रांत इशिकावा के नोटो क्षेत्र में नये साल के पहले दिन आये 7.6 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप के बाद आए झटकों की श्रृंखला के बीच आया है, जिसमें अब तक कम से कम 202 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें:- वामपंथी दल के उम्मीदवार को रूस के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने की मिली अनुमति