श्रीलंका क्रिकेट ने मैच फिक्सिंग मामले में एलपीएल फ्रेंचाइजी को रद्द करने का फैसला बदला 

श्रीलंका क्रिकेट ने मैच फिक्सिंग मामले में एलपीएल फ्रेंचाइजी को रद्द करने का फैसला बदला 

कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट ने दांबुला थंडर्स फ्रेंचाइजी के मालिक तमीम रहमान की मैच फिक्सिंग के संदेह में गिरफ्तारी के कारण फ्रेंचाइजी को समाप्त करने की घोषणा के एक दिन बाद अपने फैसले से पलटते हुए गुरुवार को कहा कि उसकी टी20 लीग मैचों की तय कार्यक्रम के मुताबिक आगे बढ़ेगी और इसमें सभी पांच टीमें शामिल होंगी।  लंका प्रीमियर लीग  एसएलसी ने घोषणा की कि फ्रेंचाइजी का एक नया मालिक होगा और टूर्नामेंट एक से 21 जुलाई तक योजना के अनुसार आयोजित किया जाएगा। 

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ लंका प्रीमियर लीग का पांचवां सत्र अपनी तय योजना और पांच टीमों के मैचों के तय कार्यक्रम के मुताबिक जारी रहेगा।’’ इसमें कहा गया है कि एसएलसी जल्द ही दांबुला थंडर्स के नये मालिक की पुष्टि करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और हितधारकों को आश्वस्त करते हैं कि लीग की अखंडता और क्रिकेट की भावना पूरे टूर्नामेंट के दौरान संरक्षित रहेगी।’’ 

बांग्लादेशी मूल के ब्रिटिश नागरिक रहमान को अदालत के आदेश के बाद शहर के भंडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने गिरफ्तार किया था। दांबुला फ्रेंचाइजी को अप्रैल में बांग्लादेशी उद्यमियों के नेतृत्व वाले इंपीरियल स्पोर्ट्स ग्रुप ने खरीदा था। एलपीएल अधिकारधारक आईपीजी समूह के अध्यक्ष अनिल मोहन ने इस पर कहा, ‘‘ हम पारदर्शिता और व्यावसायिकता के उच्चतम मानकों के लिए प्रतिबद्ध हैं और इस बदलाव के दौरान अपनी सभी टीमों, खिलाड़ियों और प्रशंसकों का समर्थन करना जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें : टी20 विश्व कप के लिए भारतीय एकादश में ऋषभ पंत का दावा मजबूत : पार्थिव पटेल

ताजा समाचार

Unnao News: जंगली सियार ने आधा दर्जन किसानों पर हमला बोलकर किया घायल...घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत
रुद्रप्रयाग हादसा: नैनी की वंदना हुई गंभीर रूप से घायल, वीडियो कालिंग पर मां ने की बात
Unnao में CM के निर्देश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां...शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे टैक्सी व बस स्टैंड
आम तोड़ने के दौरान गिर कर घायल हुआ किशोर, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत 
Unnao News: 100 साल से अधिक पुराना कुआं बंद कराने से नाराजगी...लोग बोले- सार्वजनिक उपयोग में आता रहा है
पीलीभीत: गंदे पानी के निकास की समस्या का होगा समाधान, चेयरमैन ने जेसीबी से खुदवाया नाला...बोले- जल्द होगा पक्का निर्माण