रुद्रप्रयाग हादसा: नैनी की वंदना हुई गंभीर रूप से घायल, वीडियो कालिंग पर मां ने की बात
प्रयागराज, अमृत विचार: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुए बड़े हादसे में घायल हुए लोगों में प्रयागराज नैनी के रहने वाली वंदना भी हालत नाजुक है। वंदना नैनी के चक रघुनाथ मोहल्ले की रहने वाली है। हादसे की खबर परिवार मिलने के बाद उनकी मां ने वीडियो कालिंग पर बेटी से बात कर हाल जाना है।
परिवार के लोगों ने बताया कि बेटी वंदना शुक्रवार शाम उत्तराखंड के लिए टेंपो ट्रैवलर वाहन ही घूमने के लिए निकली थी। वंदना शर्मा मूल रूप से चक रघुनाथ, नैनी की निवासी हैं। लेकिन वह सेक्टर-135 में जॉब करती हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग काफी परेशान है। हलांकि वंदना को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर मां साधना को वीडियो कॉलिंग पर बेटी से बात भी कराई गयी है। हादसे में वंदना का पैर टूट चुका है। इस हादसे की जानकारी घरवालो को शनिवार रात में दी गयी है। परिवार वालो के मुताबिक सबसे पहले इसकी जानकारी वंदना के भाई आशीष को दी गयी थी। जिसके बाद आशीष रुद्र प्रयाग पहुंच गये थे। वंदना के भाई आशीष आशीष दिल्ली सीआरपीएफ में तैनात है। अस्पताल पहुंचकर आशीष ने अपनी मां साधना शर्मा से बात कराई है। वंदना के शरीर में भी कई जगहों पर चोट आई है।
सीएम धामी ने घायलों का जाना हाल
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचे घायलों को हाज जाना। मुख्यमंत्री ने रुद्रप्रयाग हादसे में वाहन दुर्घटना के जांच के निर्देश दिए भी दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि बिना प्रॉपर जांच के किसी को डीएल ने दिए जाए साथ ही गाड़ियों की भी सही से जांच हो।
पीएम ने जताया शोक
पीएम मोदी ने रुद्रप्रयाग हादसे पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। जिन भी लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है मेर गहरी संवेदनाएं उनके साथ हैं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. वहीं पीएम मोदी ने हर मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है।
यह भी पढ़ेः बहराइचः तेंदुए के हमले में ग्रामीण घायल, सीएचसी में भर्ती
