Unnao में CM के निर्देश की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां...शहर में अवैध रूप से संचालित हो रहे टैक्सी व बस स्टैंड

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

सीएम के निर्देश की शहर में खुलेआम उड़ाई जा रही हैं धज्जियां

उन्नाव, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा बीते दिनों अवैध रूप से और अपने नियत स्थान से अलग संचालित हो रहे टैक्सी व बस स्टैंड पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। लेकिन, शहर में सीएम के निर्देश को ताक पर रखा जा रहा है। नगर पालिका ने चार वर्ष पूर्व शहर से संचालित हो रहे वाहन अड्डों को शहर से बाहर करने के लिये वहां स्टैंड भी बनवा दिये थे। लेकिन, अड्डा संचालक उन्हें नजर अंदाज कर आज भी शहर के भीतर से ही वाहन अड्डों का संचालन करवा रहे हैं। जिससे शहरियों को भीषण जाम व अराजकता झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है।  

बता दें कि वर्ष-2021 में शहर के भीतर संचालित होने वाले सभी वाहन अड्डों को अवैध घोषित कर उन्हें शहर से बाहर करने का निर्देश दिया गया था। इस निर्देश व शहर में जाम की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की मांग पर नगर पालिका ने वाहन अड्डों को शहर से बाहर संचालित करने के लिए स्थान भी तय कर दिए थे। लेकिन, अभी भी यह वाहन अड्डे सिर्फ कागजों पर ही शहर के बाहर चल रहे हैं।

हकीकत में यह सभी आज भी उन्हीं पुराने स्थानों से संचालित किए जा रहे हैं। इसमें जिला अस्पताल, गांधी नगर तिराहा, आदर्श नगर, मोती नगर, एसपी आफिस चौराहा सहित अन्य स्थानों पर वाहन अड्डों के संचालन से दिन में ही कई बार भीषण जाम लगता है। नगर पालिका द्वारा बनाए गए वाहन स्टैंड सोपीश बनकर रह गए हैं। कानपुर आटो व टेंपो अड्डा कागजों में इसे शेखपुर स्थित सहकारी शीतगृह के पास से संचालित करने की अनुमति है। लेकिन, सभी वाहन आज भी रामलीला मैदान के सामने रोड किनारे से ही भरे जा रहे हैं।

बीघापुर मार्ग पर चलने वाले आटो व टेंपो के लिए गदन खेड़ा बाईपास के पास सवारियों को बैठाकर ले जाने के लिए स्थान तय है। लेकिन, यह अड्डा भी जिला अस्पताल के सामने से संचालित हो रहा है। जिससे अस्पताल गेट के सामने दिन भर जाम लगा रहता है। कई बार तो मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंस भी इसमें फंस जाती हैं।

वहीं उन्नाव-हरदोई रोड पर शहर से बाहर चांदमारी के पास से वाहनों को चलने के निर्देश हैं। लेकिन, यह शहर में हरदोई पुल के पास से ही संचालित है। इसके अलावा एसपी आफिस के पास से बांगरमऊ-हरदोई मार्ग के लिए आटो, टेंपो व बस स्टाप के लिए शहर के कब्बा खेड़ा के आगे वाहनों को खड़ाकर सवारियां भरने का निर्देश है। वहीं पुरवा-मौरावां जाने वाले वाहनों को लखनऊ बाईपास के पास से सवारियां बैठाने के निर्देश हैं। लेकिन, वह शहर स्थित आईबीपी पेट्रोल पंप के पास से ही संचालन कर रहे हैं। 

बोले जिम्मेदार… 

अवैध वाहन अड्डों पर होगी कार्रवाई

ईओ नगर पालिका संजय गौतम ने कहा कि सभी वाहन अड्डों को नगर पालिका परिषद द्वारा चिन्हित स्थान से ही संचालित किया जाएगा। ऐसा न करने वाले वाहन चालकों व संचालकों पर कार्रवाई की जाएंगी।  

वहीं, यातायात प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि सड़क पर बेतरतीब वाहन खड़ा करने और जाम लगाने वाले वाहनों का चालान किया जा रहा है। नियम का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।

ये भी पढ़ें- Unnao News: 100 साल से अधिक पुराना कुआं बंद कराने से नाराजगी...लोग बोले- सार्वजनिक उपयोग में आता रहा है

संबंधित समाचार