Hamirpur Accident: वृद्धा को ट्रक ने कुचला...मौत, बदहवास पति बोला- राशन तो मिल गया, खिलाने वाली साथ छोड़कर चली गई
हमीरपुर में सड़क हादसे में वृद्धा की मौत
हमीरपुर, मुस्करा, अमृत विचार। राशन लेने कोटे की दुकान गई वृद्धा ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं ट्रक को थाने में खड़ा करा दिया है। उधर हादसे के चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया।
कस्बा के चार थोक शीतला माता मंदिर निवासी जागेश्वर पुत्र हल्कूप्रसाद साहू ने बताया कि वह पांच भाई हैं। और वृद्ध माता-पिता पांचों से अलग रहते हैं। आज रविवार को दिन में 11 बजे माता-पिता दोनों राशन लेने बिलगांव रोड सरकारी राशन वितरण केंद्र गए थे। वहीं राशन की दुकान में चावल आदि खाद्यान आदि लेकर ट्रक आया था।
ट्रक राशन खाली कर वापस जा रहा था। तभी सड़क पर कोटा दुकान के सामने उसकी मां मंझली (68) ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। लोगों ने शोर भी मचाया, लेकिन ड्राइवर ने कोई ध्यान नहीं दिया और ट्रक का पहिया उसकी मां के ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद ड्राइवर मौका पाकर वहां से ट्रक छोड़कर भाग निकला। मृतका के नाती अशोक (24) ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक शशि पांडे मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक सहित शव को हिरासत में ले लिया और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बताया कि परिजनों की तहरीर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंझली की मौत पर उसके वृद्ध पति हल्कू का बुरा हाल हो गया है। उसने रोते-रोते बताया कि वह राशन लेने आए थे राशन तो मिल गया, लेकिन खिलाने वाली चली गई। वहीं मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक कस्बे के ही एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का है और ड्राइवर भी कस्बे का निवासी है।
ये भी पढ़ें- Farrukhabad News: तीसरी बार सांसद बने मुकेश राजपूत...शमसाबाद में लोगों ने चांदी का मुकुट पहना कर किया स्वागत
