रुद्रपुर: किच्छा बाईपास मार्ग स्थित नाले में मिला युवक का शव

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके की खेड़ा बस्ती के रहने वाले एक युवक का नाले में शव मिलने का वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को युवक किसी काम से घर से निकला था। युवक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं भाई ने हत्या कर शव फेकने का संदेह जताया है। पुलिस ने प्रकरण की तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय गौतम पाल खेड़ा बस्ती वार्ड-18 में परिवार के साथ रहता था और करतारपुर मार्ग स्थित हार्डवेयर की दुकान पर काम करता था। शुक्रवार को छुट्टी होने के कारण वह अपने भाई गोविद पाल से अभी आने की बात कहकर घर से निकला था और शाम साढ़े छह बजे पुलिस को सूचना मिली कि किच्छा बाईपास मार्ग स्थित एफसीआई गोदाम के सामने नाले में एक युवक का शव पड़ा हुआ है।

सूचना मिलते ही कोतवाल धीरेंद्र कुमार और रंपुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी घटनास्थल पहुंचे तो युवक की शिनाख्त गौतम पाल के नाम से हुई। मृतक के शरीर व सिर पर चोट के निशान पाए गए। मृतक के भाई गोविंद पाल ने संदेह जताया कि उसके भाई की हत्या कर शव को नाले में फेंक दिया गया होगा। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

उधर, कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। बावजूद पुलिस ने शव मिलने के प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। जल्द ही मौत प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।

 

संबंधित समाचार