सीतापुर: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में देखा जा रहा गजब का उत्साह, दिवाली के बाद फिर बढ़ी आतिशबाजी की डिमांड
आतिशबाजी कारोबारी खुश, लगाए आर्डर, 10 लाख से अधिक के व्यापार के होने की संभावना
सीतापुर। अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बाजारों में भगवामय राम नामी पट्टे सहित झंडे और आतिशबाजी की दुकानों में सामान दीवाली के बाद के बार फिर भरा लगा है। बाजारों में अक्षत वितरण कार्यक्रम के बाद लोग मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काफी उत्साहित है। दीवाली के बाद यह दूसरा ऐसा मौका है जब आसमान सतरंगी आतिशबाजी से रंगीन होगा। आतिशबाजी के कारोबारी ने बड़े पैमाने पर मॉल का आर्डर भी लगा दिया है।
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भव्य आयोजन के साथ प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसी के चलते प्रत्येक नागरिक इस प्राण प्रतिष्ठा को दीवाली के रूप में मनाने वाला है। सरकार के आवाहन के बाद मंदिरों की साफ़-सफाई के साथ दियो को जलाकर आतिशबाजी भी की जाएगी। नये वर्ष के पहले माह में दिवाली को लेकर आतिशबाजी के कारोबारियों में ख़ुशी का उत्साह है। आतिशबाजी की छोटी-छोटी बुकिंग भी अब होने लगी है।
व्यापारियों की माने तो उम्मीद से ज्यादा आतिशबाजी का आर्डर लगाया है। पटाखा कारोबारी इमरान ने बताया कि दीवाली के बाद हम लोग शादी-बारातों के लिए आर्डर बुक करते है और उसी हिसाब से माल का बाहर से आने का ऑर्डर भी देते है। इस बार राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनता काफी उत्साहित दिख रही है। उन्होंने बताया कि अगर दीवाली की तरह आतिशबाजी की बिक्री होगी तो व्यापार काफी अच्छा होने की उम्मीद है। इसी लिहाज से ही कानपुर और दिल्ली सहित अन्य जगहों पर माल का आर्डर दिया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: जहां भाजपा की सरकार नहीं, वहां के लोगों को भी मिल रहा लाभ: केंद्रीय मंत्री
