अमेठी में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े युवक से लूटे 6 लाख रुपए, हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मुसाफिरखाना, अमेठी। जिले के मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर धरौली गांव के पास नकाबपोश तीन बाइक सवार बदमाशो ने तमंचे के बल पर एक व्यक्ति से 6 लाख रुपए लूट लिये। सूत्रों ने बताया कि मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर धरौली के पास सुल्तानपुर की तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन युवकों ने अभिषेक सिंह नामक व्यक्ति से 6 लाख रूपये तमंचे के बल पर लूट लिया है बदमाशों ने अभिषेक के साथ मार पीट भी की। अभिषेक सिंह की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। 

पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया कि उनके द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगा दी गयी है शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया  जाएगा।
जानकारी के मुताबिक अभिषेक सिंह जयसिंह पुर से अपने मौसी के यहां से 6 लाख रूपये लेकर आ रहा था  अभिषेक सिंह नीमी गांव का रहने वाला है घटना आज शाम 3.30 बजे की बतायी जा रही है। मुसाफिरखाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करने का लें संकल्प: उपमुख्यमंत्री

संबंधित समाचार